- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भीषण हादसे मेें चार मौत, डंपर ने...
भीषण हादसे मेें चार मौत, डंपर ने मां-बेटी को रौंदा, ट्रैक्टर से गिरे अधेड़ और कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

न्यूटन चिखली चौकी के बेलगांव से अनखावाड़ी मार्ग पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। यहां एक बेलगाम डंपर ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता-बेटे की हालत गंभीर है। दूसरी घटना शनिवार सुबह नागपुर रोड की है। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। तीसरी घटना में जुन्नारदेव के लोकाखापा के समीप एक अधेड़ चलते ट्रैक्टर से गिर गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक सवार परिवार को डंपर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत-
शनिवार शाम न्यूटन चिखली चौकी के ग्राम बेलगांव से अनखावाड़ी के बीच एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में गुढ़ीअम्बाड़ा निवासी दीपक की पत्नी २६ वर्षीय कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। दीपक और ढाई साल के बेटे को गंभीर चोट आई है। घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शनिवार सुबह दीपक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ तामिया के लहगडुआ स्थित ससुराल आया था। शाम को यहां से लौटते वक्त वे दुर्घटना का शिकार हो गए।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत-
शनिवार सुबह नागपुर रोड स्थित द करण होटल के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार त्रिलोकीनगर निवासी ४७ वर्षीय गोलू पिता साऊ विश्वकर्मा को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल गोलू को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में गोलू की मौत हो गई।
ट्रैक्टर से गिरे अधेड़ ने तोड़ा दम-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जुन्नारेदव के ग्राम बुर्रीकला निवासी ५७ वर्षीय सुरेश पिता जगरेश सिरसाम टेंट से भरे ट्रैक्टर से गिर गया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। उसे अस्पताल लाने वाले लोगों ने पहले बताया था कि सुरेश को बाइक सवार ने टक्कर मार दी है, हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   7 May 2023 2:33 PM IST