- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कामठी गोलीकांड पुलिस ने जब्त की...
कामठी गोलीकांड पुलिस ने जब्त की पिस्टल, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के कामठी में युवक पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। फायरिंग के बाद आरोपियों ने सोनाखार के बंटी यादव को पिस्टल छिपाने दे दी थी। पुसिल ने सोमवार को बंटी के घर दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल जब्त की है। पुलिस ने षडय़ंत्र में शामिल बंटी को भी इस प्रकरण में आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी दुर्गेश सोनी ने गुलाबरा के अमन विश्वकर्मा से ५० हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। पुलिस अमन की तलाश कर रही है। इस अपराध में पुलिस ने अमन को भी आरोपी बनाएगी।
पुलिस ने आरोपी से ही पूछा उसके घर का पता-
बताया जा रहा है कि अमन विश्वकर्मा पहले ही गिरफ्तार हो जाता। मोहखेड़ पुलिस गुलाबरा अमन की तलाश करने पहुंची थी। पुलिस टीम ने आरोपी अमन से ही उसका पता पूछा। आरोपी अमन ने भी अपने घर का पता बताया और मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस टीम जब आरोपी के घर पहुंची तब उन्हें पता चला कि जिससे पता पूछा वह ही आरोपी अमन था।
Created On :   16 May 2023 5:20 PM IST