देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, १२ माउजर और १० कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, १२ माउजर और १० कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले में अवैध हथियार का कारोबार चरम पर है। देहात पुलिस ने सोमवार को १२ माउजर और १० जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से इतने बड़े पैमाने पर जब्त हथियार इस बात पर मुहर लगा रहा है कि शहर में इसके शौकीन और खरीदार भी बड़ी संख्या में है। पिस्टल के साथ पकड़ाए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देहात पुलिस ने फं्रेड्स कॉलोनी निवासी ३८ वर्षीय कमलेश उर्फ बाबा पिता जयचंद पटले के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से १२ पिस्टल और १० जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। अवैध हथियार की कीमत लगभग ६ लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में देहात टीआई जीएस उईके, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई रूपेश यादव, प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा, लीलाधर कुसमरिया, अमीर रघुवंशी, आरक्षक जीवन रघुवंशी, संजय तुरकर, ओमवीर जाट, अनिल मार्को शामिल है।

खरगौन और खंडवा से लाया था पिस्टल-

कमलेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पिस्टल और कारतूस खरगौन और खंडवा से खरीदकर लाई थी। यहां वह पिस्टल बेचने के फिराक में था। इसके पूर्व पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है।

२०१६ के प्रकरण में तीन साल कैद-

एसपी श्री वर्मा ने बताया कि कमलेश पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ साल २०१६ में भी गिरफ्तार हो चुका है। उसे ६ मई को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए तीन साल के कैद और अर्थदंड से दंडित किया था। इस प्रकरण में आरोपी फरार था।

Created On :   16 May 2023 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story