Panna News: संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ: देवभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ: देवभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
  • संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ:
  • देवभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

Panna News: ककरहटी शासकीय कन्या हाई स्कूल में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य हरि नारायण पाण्डेय के सानिध्य में व संस्कृत के वरिष्ठ शिक्षक शत्रुघन पाण्डेय के निर्देशन में छात्राओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी का सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि संस्कृत भाषा अति प्राचीन व प्राकृतिक भाषा है प्राचीन ऋषि मुनियों ने संस्कृत साहित्य में भारत को विश्व गुरु बनाने वाले संसार के हर ज्ञान-विज्ञान को समाहित किया है। संस्कृत का प्रभाव भारत में उत्पन्न हुए सभी धर्मों के साहित्य में भी व्याप्त है। आज संस्कृत भाषा मात्र पुजारियों की पूजा तक सीमित रह गई है और समय के बदलते स्वरूप में लगभग विलुप्ति की कगार पर है।

नगर में निकाली गई रैली

छात्राओं और गुरुजनों ने संस्कृत सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर नगर में विशाल रैली निकालकर आमजनों को संस्कृत के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस पहल का उद्देश्य महान साहित्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनका पुनरुद्धार करना है। शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय परिवार से शिक्षक राधाचरण अवधिया, बाबू लाल माली, अनिल, श्रीमती शोभा जैन कमलेश, विकास सोनी, अनार सिंह, पुष्पेन्द्र, समाज सेवी देवेश यादव सहित अभिवावक शामिल हुए।

Created On :   8 Aug 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story