डायरी उगलेगी राज, चेक पोस्ट से संदिग्ध दस्तावेज भी मिले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार की रात कांद्री चेक पोस्ट पर एक ट्रक ड्राइवर से 400 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुकुंद सोनकुसरे व राजेश भातखोरे से पूछताछ में कई तरह के राज का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। कार्रवाई के दौरान भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के दस्ते के हाथ एक डायरी व कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी लगे हैं। इस डायरी में आर्थिक व्यवहार का ब्योरा दर्ज होने की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक चेक पोस्ट पर होनेवाली उगाही का ब्योरा व रकम के बंटवारे की संपूर्ण जानकारी डायरी में दर्ज है। सनद रहे कि गुरुवार की रात एसीबी के हत्थे चढ़े आरोपी मुकुंद सोनकुसरे व राजेश भातखोरे ने मोटर वाहन निरीक्षक गीता शेजवाल के लिए उगाही की बात कबूली थी।
वरिष्ठ अधिकारियों पर गिर सकती है गाज : प्रादेशिक परिवहन विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी एसीबी जांच के दायरे में है। दस्तावेजों व डायरी की पड़ताल के बाद इन अधिकारियों से पूछताछ की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के ही इशारे पर चेक पोस्ट पर वाहन चालकों से उगाही की जाती थी। वसूली व उसके बंटवारे का ब्योरा एसीबी के हाथ लगने की जानकारी मिली है।
शेजवल की तलाश में दो पथक तैयार
रिश्वतखोरी के इस मामले की सूत्रधार मोटर वाहन निरीक्षक गीता शेजवल की तलाश में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा दो दस्ते तैयार किए जाने की जानकारी मिली है। इस दस्ते के सदस्यों को कई ठिकानों पर भेजा गया है। एसीबी सूत्रों ने जल्द ही गीता के पकड़े जाने की संभावना जताई है। साथ ही गीता शेजवल की संपत्ति की जांच भी शुरू होने की जानकारी मिली है।
Created On :   7 May 2023 5:40 PM IST