- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- देसाईगंज में बाजार से टमाटर हो गए...
देसाईगंज में बाजार से टमाटर हो गए चोरी
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। पिछले कुछ दिनों में हरी सब्जियों के दामों में काफी उछाल देखा जा रहा है। इसी बीच टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बाजार में टमाटर की बिक्री प्रति किलो 200 रुपए के हिसाब से हो रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण आम नागरिकों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ही देसाईगंज के बाजार से टमाटर चोरी का मामला उजागर हुआ है। एक चोर ने शहर के मुख्य बाजार में पहुंचकर 3 हजार 500 रुपए के 26 किलो टमाटर की चोरी की है। जब इस बात की जानकारी बाजार में मौजूद अन्य व्यापारियों को मिली तो, उन्होंने तत्काल चोर को पकड़कर पुलिस को साैंपा। आरोपी चोर का नाम देसाईगंज शहर के आंबेडकर वार्ड निवासी पंकज नागेश आकरे (34) बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि, अब बाजार से विभिन्न सामग्रियों के चोरी की घटनाएं उजागर होती थी। लेकिन अब महंगाई के सातवें आसमान पर पहुंचे टमाटर की चोरी भी होने लगी है। सोमवार, 31 जुलाई को तहसील के विहिरगांव निवासी किसान पठान और तुलशी निवासी किसान मिथून मेश्राम ने टमाटर और धनिया पत्ती का कैरेट अपनी दुकानों में रखा और होटल में नाश्ता करने के चले गये। इसी मौके का लाभ उठाते हुए आरोपी चोर पंकज ने उनकी दुकानों पर पहुंचकर टमाटर का एक कैरेट चुरा लिया। पठान और मेश्राम जैसे ही अपनी दुकान में पहुंचे तो टमाटर का एक कैरेट गायब नजर आया। उन्होंने अन्य व्यापारियों को सूचना देते ही सभी लोगों ने मिलकर आरोपी पंकज को खोज निकाला और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पंकज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   2 Aug 2023 12:10 PM IST