झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने लेकुरबोड़ी में मचाया उत्पात

झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने लेकुरबोड़ी में मचाया उत्पात
मक्का, धान समेत केले की फसल को किया तहस-नहस

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली पहुंचकर वर्तमान में गोंदिया जिले के वनक्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के झुंड से एक हाथी ने राह भटककर एक बार फिर कोरची तहसील के वन परिसर में प्रवेश किया है। मंगलवार की देर रात इस विशालकाय हाथी ने तहसील के चरवीदंड और लेकुरबोड़ी परिसर में प्रवेश करते हुए किसानों की मक्का, धान समेत केले की फसल को तहस-नहस कर दिया है। इस घटना से दोनों गांवों के लोगों में दहशत है। बेड़गांव के वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीकांत ठाकरे और उनकी टीम ने बुधवार को दोनों गांवों में पहुंचकर नुकसानग्रस्त किसानों की फसलों का पंचनामा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगली हाथियों के झुंड में कुल 27 छोटे-बड़े हाथी होकर वर्तमान में यह झुंड गोंदिया जिले के वनों में मौजूद हैं। इसी झुंड का एक हाथी अपने दल से भटक गया है। मंगलवार की रात इस हाथी ने पहले लेकुरबोड़ी गांव परिसर में प्रवेश किया। इस गांव निवासी नवलसाय फागु गावडे के घर से सटे खेतों में प्रवेश कर हाथी ने मका और केले की फसल को तबाह कर दिया। जिसके बाद हाथी ने चरवीदंड गांव परिसर में प्रवेश करते हुए आसाराम शितरू केरामी की धान फसल को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी वनविभाग को देने पर बुधवार की सुबह वन परिक्षेत्र अधिकारी ठाकरे के नेतृत्व में विभाग की टीम ने दोनों गांव में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। लंबे दिनों के बाद अचानक एक हाथी द्वारा गांव परिसर में प्रवेश करने से दोनों गांवों के नागरिकों में दहशत है।

Created On :   20 July 2023 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story