- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब शराब बेचने वालों को नहीं मिलेगा...
अब शराब बेचने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ग्रापं प्रशासन, विवादमुक्त समिति और गांव में सक्रिय महिला बचत समूह के पदाधिकारियों द्वारा मौशीखांब गांव में शराब बंदी का निर्णय लेने के बाद भी कुछ शराब विक्रेताओं द्वारा शराब की धड़ल्ले से बिक्री करने से संतप्त महिलाओं ने आक्रामक भूमिका अपनायी है। महिलाओं ने गांव में सक्रिय सभी 9 शराब विक्रेताओं के घर पहुंचकर उन्हें नोटिस थमाया और शराब की बिक्री करने पर उन्हें सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं देने की चेतावनी दी। साथ ही चेतावनी पर ध्यान न देने पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूलने का फरमान भी दिया। महिलाओं की इस चेतावनी के कारण शराब विक्रेताओं में अब हड़कंप मच गया है।
बता दें कि, जिला मुख्यालय से ग्राम मौशीखांब महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। ग्राम पंचायत प्रशासन और विवादमुक्त गांव समिति के पदाधिकारियों ने डेढ़ वर्ष पूर्व ही गांव में शराब बंदी का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद भी गांव में सक्रिय कुछ विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। इस कारण महिलाओं ने शराब की बिक्री बंद न करने पर सरकारी योजनाओं का लाभ देना बंद करने की चेतावनी दी। साथ ही 5 हजार रुपए जुर्माना वसूलने का फरमान भी दिया। शराब विक्रेताओं काे नोटिस देने के बाद महिलाओं ने गड़चिरोली पहुंचकर थानेदार और उपविभागीय पुलिस अधिकारी की भेंट लेकर संबंधित शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की।
Created On :   10 May 2023 3:37 PM IST