जब तक नहीं मिलेगा मुआवजा तब तक शुरू रहेगा अनशन

जब तक नहीं मिलेगा मुआवजा तब तक शुरू रहेगा अनशन
38 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। गोदावरी नदी पर तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा बनाए गए मेडीगड्डा बांध के कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। नुकसानग्रस्त किसानों के 128 हेक्टेयर खेत का मुआवजा देने का आश्वासन राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिले के पालमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था लेकिन अब तक आश्वासन पूर्ण नहीं होने के कारण जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक अनशन जारी रखने की चेतावनी पीड़ित किसानों ने दी है। किसानों के अनशन का लगातार 38वां दिन जारी होकर अनशन को और अधिक तीव्र करने की चेतावनी इस समय दी गयी।

ज्ञापन में नुकसानग्रस्त किसानों ने बताया कि, मेडीगड्डा बांध के बैक वॉटर के कारण आरडा माल, मुगापुर, पंेटीपाका, तुमनूर, मृदुक्रिष्णापुर, जानमपल्ली, मद्दीकुंठा, चिंतलपल्ली, नगरम, रामक्रिष्णापुर, सिरोंचा रै., सिरोंचा माल, कारसपल्ली समेत अन्य गांवों के किसानों के खेत नदी में समाने लगे हैं। वहीं बांध के निचले इलाके में प्रकल्प से छोड़े गए पानी से नदी तट पर बसे जोड़पल्ली, कोत्तूर, मुक्कीडीगुट्टा, मुत्तापुर, टेकडामोटला, सुंकरअल्ली, आरसअल्ली, लक्ष्मीदेवपेठा, गोल्लगुड़म, बोराईगुडम, जंगलपल्ली, अंकिसा, लक्ष्मीदेवपेठा, कंबालपेठा, चिंतारवेला, कोत्तापल्ली, पोचमपल्ली, रंगधामपेठा, गंजीरामपल्ली, नड़ीकुडा आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ खेती में जलजमाव की स्थिति निर्माण हो गयी है। इस बीच उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने नुकसानग्रस्त 128 हेक्टेयर खेतों का मुआवजा संबंधित किसानों को देने का ऐलान किया था। लेकिन यह आश्वासन भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है। अनशन के 37वें दिन व्यंकटेश तोकला, लक्ष्मण गणपुरपु, मुत्यालु तोकला, सत्यम गड्डम आदि किसान अनशन में डटे रहें।

Created On :   2 Jun 2023 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story