- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- समय पर नहीं पहुंचे कर्मी तो एसडीएम...
समय पर नहीं पहुंचे कर्मी तो एसडीएम ने कमरा किया सील
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली) । राजनगरी के रूप में समूचे विदर्भ में परिचित अहेरी मुख्यालय स्थित उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के लेटलतीफ कर्मचारियों के खिलाफ कार्यालय के मुखिया एसडीएम वैभव वाघमारे ने सख्त कदम उठाए। सुबह 11 बजे के बाद भी कार्यालय में अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचने से एसडीएम ने कर्मचारियों के कक्ष को ही सील कर दिया और देर शाम तक कार्यालय के तीन कर्मचारियों को निलंबित करने का प्रस्ताव तैयार किया। जिसे जिलाधिकारी कार्यालय में पेश कर दिया गया है। एसडीएम की इस कार्रवाई से जहां स्वयं एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों में खलबली मची हैं, वहीं अन्य शासकीय कार्यालय में देरी से पहुंचने और कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। उधर कर्मचारियों के कक्ष को ही सील करने के कारण सोमवार को दिनभर एसडीएम वाघमारे ने एकमात्र चपरासी के भरोसे कार्यालय का कामकाज संभाला।
बता दें कि, अहेरी के उपविभागीय अधिकारी वैभव वाघमारे के पास एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के प्रकल्प अधिकारी के साथ सहायक जिलाधिकारी का भी प्रभार सौंपा गया है। सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने से एसडीएम वाघमारे एसडीएम कार्यालय पहुंचे। मात्र 11 बजे के बाद भी कार्यालय के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी अपने टेबल पर नदारद पाए गए। इस कारण एसडीएम वाघमारे ने सख्त कदम उठाते हुए कर्मचारियों के कक्ष को ही सील कर दिया। उल्लेखनीय है कि, इसके पूर्व अनेक बार एसडीएम वाघमारे ने कार्यालय के कर्मचारियों को समय पर पहुंचने और कामों में कोताही न बरतने की सूचना दी थी। लेकिन अधिकांश कार्यों में देरी के साथ कर्मचारियों की लेटलतीफी की शिकायतें बढ़ गयी थीं। इसी कारण उन्होंने 11 बजे ही कर्मचारियों के कक्ष को सील लगा दिया। इसके बाद वे स्वयं कार्यालय में एक चपरासी के साथ बैठे रहें। देर शाम तक एसडीएम कार्यालय के 2 लिपिक और एक राजस्व सहायक को निलंबित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसे जिलाधिकारी कार्यालय पेश कर दिया गया है। समाचार के लिखे जाने तक संबंधित तीन कर्मचारियों के नाम पता नहीं चल पाये थे।
Created On :   29 Aug 2023 4:46 PM IST