विकास: गोंडवाना यूनिवर्सिटी के आदिवासी अध्यासन केंद्र को मिली 3 करोड़ की निधि

गोंडवाना यूनिवर्सिटी के आदिवासी अध्यासन केंद्र को मिली 3 करोड़ की निधि
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया परिपत्रक

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । गोंडवाना विश्व विद्यालय ने हाल ही में आदिवासी अध्यासन केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र के माध्यम से आदिवासियों के संस्कृति और परंपरा की जानकारी विद्यार्थियों को देने के साथ-साथ इसके संवर्धन का प्रयास विश्व विद्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। इस अध्यासन केंद्र के विकास के लिए राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने शुक्रवार,10 नवंबर को 3 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर की है।

यहां बता दें कि, वर्ष 2010 में गोंडवाना विश्व विद्यालय का निर्माण किया गया। इस विश्व विद्यालय के माध्यम से वर्तमान में दोनों जिलों के महाविद्यालयों में विभिन्न क्षेत्र की शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रहीं है। पाठ्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपक्रम चलाए जा रहे है। इतना ही नहीं आदिवासियों की संस्कृति की जानकारी विद्यार्थियों को देने के लिए विवि में आदिवासी अध्यासन केंद्र आरंभ किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से आदिवासियों की संस्कृति, कला, भाषा, लोकसंगीत का संवर्धन करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मानव वंशशास्त्र और इतिहास पर आधारित संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा आदिवासी समाज के युवाओं व समुदाय पर आधारित कौशल विकसित करने का कार्य भी इस केंद्र के माध्यम से हो रहा हैं। इसी केंद्र के विकास के लिए राज्य सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने 3 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर की है। इस निधि की मदद से अब केंद्र में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।


Created On :   11 Nov 2023 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story