Gadchiroli News: गड़चिरोली के कोपर्शी में मुठभेड़ : दोनों ओर से चलती रहीं 8 घंटे तक गोलियां

  • मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों पर था 14 लाख का इनाम
  • मृतकों में पीपीसीएम व अन्य तीन सदस्यों का समावेश, सभी की हुई शिनाख्त

Gadchiroli News महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित भामरागढ़ तहसील के कोपर्शी जंगल परिसर में बुधवार 27 अगस्त की प्रात: लगातार 8 घंटों तक हुई गोलीबारी में मारे गये चारों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 14 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मारे गये नक्सलियों में एक पीपीसीएम (प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर) समेत तीन महिला नक्सल सदस्यों का समावेश होकर यह सभी नक्सली कोपर्शी जंगल परिसर में किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में थे। ढेर हुए नक्सलियों में कंपनी क्रमांक 10 में पदस्थ पीपीसीएम छग राज्य के कांकेर जिले के बुर्गी गांव निवासी 6 लाख रुपए इनामी मालू पदा (41) समेत कंपनी क्रमांक 10 की कंपनी सदस्य 4 लाख इनामी धानोरा तहसील के बोधिनटोला निवासी क्रांति उर्फ जमुना रैनु हलामी (32), अहेरी दलम की दलम सदस्य 2 लाख रुपए इनामी छग राज्य के बस्तर एरिया निवासी ज्योति कुंजाम (27) अौर गट्टा दलम की सदस्य 2 लाख रुपए इनामी छग राज्य के बस्तर एरिया निवासी मंगी मडकाम (22) का समावेश है।

गुरुवार, 28 अगस्त की शाम इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि, सोमवार 25 अगस्त को कोपर्शी जंगल परिसर में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी होने की खुफिया जानकारी जिला पुलिस को मिली थी। जानकारी के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश के नेतृत्व में सी-60 की 20 टुकड़ियों के साथ सीआरपीएफ क्यूएटी की 2 टीमें घटनास्थल की ओर नक्सल खोज अभियान पर रवाना की गयी। करीब 48 घंटे तक अभियान चलाने के बाद बुधवार 27 अगस्त की प्रात: नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचते ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर अंधाधूंद फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी नक्सलियों का डटकर सामना किया। करीब 8 घंटों तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद पुिलस के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घटनास्थल से फरार हो गये। इस बीच घटनास्थल की जांच करने पर एक पुरूष नक्सली के साथ तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किये गये। वहीं घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, 2 इंसास राइफल, एक थ्री नॉट थ्री, 92 जिंदा काडतूस और 3 वॉकी-टॉकी बरामद किये गये। मुठभेड़ में ढेेर हुए पीपीसीएम मालु पदा पर 5 मुठभेड़, 1 हत्या, 1 आगजनी और अन्य 1 ऐसे 8 मामले दर्ज है। वहीं कंपनी सदस्या क्रांति के खिलाफ 27 मामले ताे अहेरी दलम सदस्य ज्योति पर 8 और गट्टा दलम सदस्य मंगी के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 3 संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने सभी सी-60 जवानों और सीआरपीएफ के जवानों का हौसला आफजाई किया है। पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के साथ सीआरपीएफ के कमांडंट मनोज कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   29 Aug 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story