10 करोड़ की निधि से होगा नागराधाम का कायाकल्प

10 करोड़ की निधि से होगा नागराधाम का कायाकल्प
विकास कार्यों के लिए शासन ने मंजूर की निधि

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया तहसील के ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले में श्रद्धास्थल के रूप में विख्यात नागराधाम के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की निधि शासन द्वारा मंजूर की गई है। जिसमें से 7 करोड़ की निधि से प्राचीन काल भैरव मंदिर का विकास होगा और शेष 3 करोड़ की निधि से हनुमान मंदिर, माता मंदिर तथा अन्य मंदिरों का विकास किया जाएगा।

गौरतलब है कि क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल नागराधाम के विकास के लिए प्रयास कर रहे थे। जिसके चलते नागराधाम के विकास के लिए इतनी बड़ी निधि की मंजूरी मिली है। यह पहला अवसर है, जब नागराधाम के विकास के लिए शासन ने एकमुश्त 10 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की है। मंजूर राशि से नागराधाम का कायाकल्प होगा। कुछ दिन पूर्व ही विधायक विनोद अग्रवाल ने क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लिया था। नागराधाम यह पवित्र स्थल होने के साथ ही भगवान शिव की नगरी के रूप में जाना जाता है। अब इस क्षेत्र का कायाकल्प होने से यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर नागराधाम में बड़ा मेला लगता है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिव के दर्शनार्थ यहां पहुंचते हंै। इस क्षेत्र के नागरिक कई वर्षों से शासन एवं जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास की मांग करते आ रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही हैं। इससे श्रद्धालुओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

Created On :   25 Aug 2023 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story