गोंदिया: पुलिस के हत्थे चढ़ा सेंधमार, दो चोर पुलिस के शिकंजे से बाहर, तलाश जारी

पुलिस के हत्थे चढ़ा सेंधमार, दो चोर पुलिस के शिकंजे से बाहर, तलाश जारी
  • मकान में चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया
  • दो चोर पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस थानांतर्गत चव्हाण चौक श्रीनगर स्थित एक मकान में चोरी करने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार बताए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शहर के कचरा मोहल्ला निवासी प्रथम उर्फ दद्दू भोयर (22) होकर फरार आरोपियों में श्रीनगर निवासी मनीष गजभिये (25), सिंगलटोली निवासी जय उर्फ दद्दू भालाधरे (23) का समावेश है। पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के निर्देश एवं स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, हवलदार इंद्रजीत बिसेन, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, पुलिसकर्मी संतोष केदार, घनश्याम कुंभलवार द्वारा शहर परिसर में चोरी, सेंध, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि चव्हाण चौक श्रीनगर के एक मकान में जो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, उसमें कचरा मोहल्ला निवासी आरोपी प्रथम उर्फ दद्दू भोयर का हाथ था। इसके बाद आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई, तब उसने अपना जुर्म कबूल किया। वहीं इस घटना को उसने श्रीनगर निवासी मनीष गजभिये व सिंगलटोली निवासी जय उर्फ दद्दू भालाधरे के साथ अंजाम दिया था। इन दोनों आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

बुजुर्ग ने जहरीली दवा गटक कर खुदकुशी कर ली

उधर भंडारा के मोहाडी में अस्थमा की बीमारी एवं हाईपर टेंशन से परेशान होकर जहरीली दवा गटककर बुजुर्ग ने आत्महत्या की। घटना मंगलवार, 27 फरवरी को सामने आयी। मृतक का नाम मोहाडी तहसील के ग्राम हरदोली निवासी हरिभाऊ मंगरू ढेंगे (60) है। प्राप्त जानकरी के अनुसार, तहसील के ग्राम हरदोली निवासी हरिभाऊ मंगरू ढेंगे (60) को अस्थमा की बीमारी थी। इसके कारण वह काफी परेशान रहते थे। इस परेशानी में उन्होंने सोमवार को 3.30 बजे के दौरान जहरीली दवा गटक ली। इसके पश्चात उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए भंडारा जिला अस्पताल में आईसीयू विभाग में भर्ती किया। इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ा। शिकायत कर्ता पुलिस नायक माहादेव वंजारी के शिकायत पर मोहाडी पुलिस स्टेशन में मर्ग क्रमांक 02/ 24 धारा 174 मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस हवलदार खोकले कर रहे है।

Created On :   29 Feb 2024 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story