चार माह पूर्व बनाई गई सीमेंट सड़क हुई दो फाड़

चार माह पूर्व बनाई गई सीमेंट सड़क हुई दो फाड़
  • सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खुली पोल
  • नागरिकों ने की अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव नगर परिषद के लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 21 लाख 50 हजार रुपए की लागत से चार माह पूर्व यशवंत नगर में गोंदिया रोड मार्ग पर सीमेंट सड़क का निर्माण किया गया था। इस सीमेंट सड़क के निर्माण के चार माह में ही नवनिर्मित सीमेंट सड़क दो फाड़ हो गई है। इससे आमगांव नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। इस संबंध में आमगांव निवासी संतोष मेंढे, यशवंत मानकर, सुनील बडोले, पं.फुलबांधे, दर्पण चौकसे ने नगर परिषद प्रशासन से शिकायत करने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाए ठेकेदारों को संरक्षण दे रहे हंै, ऐसा आरोप लगाया है। सीमेंट सड़क के निर्माण का कार्य नियमानुसार न कर शासन की निधि की बंदरबाट कर गुणवत्ताहीन काम किया गया। इस लिए संबंधित एजंसियोें को ब्लैक लिस्ट कर नुकसान की भरपाई उनसे किए जाने तथा संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि आमगांव नगर परिषद के निर्माण के संबंध में मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण पिछले लगभग आठ वर्षों से आमगांव नगर परिषद में प्रशासक राज चल रहा है।

लोक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद निर्माण विभाग की संयुक्त देखरेख में निर्मित सीमेंट सड़क के निर्माण के बाद चार माह में ही दो फाड़ हो गई है। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया गया कि निर्माण कार्य करने वाली एजंसी ने निर्माण के लिए मंजूर इस्टीमेंट के अनुसार सड़क के दोनों ओर साइडिंग भरण नहीं किया। जिसके चलते अब यह मार्ग अपनी हालत स्वयं बयां कर रहा है। गौरतलब है कि आमगांव नप क्षेत्र में राज्य सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराई है। लेकिन मंजूर किए गए विकास कार्यों जिनमें से कुछ पूरे हुए है, तो कुछ प्रगति पथ पर है। इन कार्यों की गुणवत्ता पर संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे नजर आ रहे है।

शिकायत मिलने पर होगी उचित कार्रवाई

रमेश कुंभरे, तहसीलदार तथा प्रशासक, नप आमगांव के मुताबिक नियमानुसार सड़क निर्माण कार्य नहीं किए जाने संबंधी कोई लिखित शिकायत अभी मुझे प्राप्त नहीं हुई हंै। नगर परिषद का कामकाज देख रहे नायब तहसीलदार से जानकारी लेने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।


Created On :   25 Jun 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story