चुटिया के किसानों को शीघ्र मिलेगा धान का भुगतान

चुटिया के किसानों को शीघ्र मिलेगा धान का भुगतान
अधिकारियों को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के गोंदिया तहसील के ग्राम चुटिया में शासकीय धान खरीदी केंद्र में खरीदे गए धान की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आने के बाद पणन विभाग ने संस्था को धान की बिक्री करने वाले किसानों का भुगतान रोक दिया है। उसी के साथ जिले की अन्य संस्थाओं में भी जहां-जहां खरीदे गए धान में घोटाले की बात सामने आई उन केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों का भुगतान (चुकारा) रोक दिया गया। इस संबंध में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में पीड़ित किसानों ने 24 अगस्त को सांसद प्रफुल पटेल से भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान सांसद पटेल ने सीधे महाराष्ट्र मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध संचालक तथा पणन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर किसानों के बकाया भुगतान तत्काल किए जाने को कहा। जिस पर विभाग ने किसानों के अटके हुए बकाया भुगतान की राशि जल्द देने का आश्वासन दिया। सांसद प्रफुल पटेल द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद अब किसानों को अपना भुगतान जल्द मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि चुटिया की श्रीराम अभिनव सहकारी संस्था द्वारा खरीप मौसम में खरीदे गए धान में बड़े पैमाने पर हेराफेरी किए जाने की बात सामने आई थी। पणन विभाग को संस्था से हजारों क्विंटल धान लेना है। इसी को लेकर विभाग ने संस्था में धान बेचने वाले किसानों का भूगतान रोक रखा है। बकाया भूगतान के लिए किसान दर-दर की खाक छान रहे है। लगभग 433 किसानों के धान का भूगतान बकाया है। सांसद पटेल से मिले प्रतिनिधि मंडल में तुकाराम बघेले, अनिल पगरवार, राजाराम पगरवार, मोतीलाल लिल्हारे, शिशुलाल लिल्हारे, शोभेलाल कंसारे, गणेशलाल लिल्हारे, गब्बुलाल कंसारे, कृष्णकुमार रहांगडाले, प्रमोद रहांगडाले, छोटेलाल रहांगडाले, रेखा रहांगडाले, डिलेश्वरी गौतम, राजाराम बघेले, भाऊलाल बिसेन, ओमप्रकाश पटले, राजेंद्र तुरकर, प्रितमलाल ठाकरे, चुन्नीलाल येडे, योगराज अटरे एवं अन्य किसानों का समावेश था।

Created On :   26 Aug 2023 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story