- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- 5.72 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान विधायक...
5.72 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान विधायक के निवास पर जा धमके किसान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया तहसील के ग्राम चुटिया एवं अन्य कुछ गांवों के किसानों को शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर इस वर्ष खरीफ मौसम में बिक्री किए गए धान का अब तक भुगतान नहीं मिलनेे से आर्थिक संकट में आ गए हैं। इससे संतप्त किसानों ने गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के निवास के समक्ष धरना आंदोलन कर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया। जब तक धान की बिक्री के भुगतान की राशि उनके खातों में जमा नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखने की भूमिका लेकर सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकर्ता किसान यहां कड़ी धूप में सड़क पर डटे रहे। आंदोलन को देखते हुए विधायक निवास के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । जानकारी के अनुसार ग्राम चुटिया एवं लोधीटोला, इर्री, दासगांव, गिरोला, पांढराबोडी आदि गांवों के किसानों का लगभग 5 करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि धान उत्पादक गोंदिया जिले में सरकार द्वारा मार्केटिंग फेडरेशन एवं आदिवासी विकास महामंडल के माध्यम से गांव-गांव में सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित केंद्रों से धान की शासकीय खरीदी करती है। लेकिन तहसील के ग्राम चुटिया में श्रीराम अभिनव सहकारी संस्था के माध्यम से खरीदे गए धान का स्टॉक गोदाम में नहीं पाए जाने के कारण यहां धान खरीदी में घोटाले को लेकर डीएमओ ने शहर पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संचालकों एवं कर्मचारियों सहित 15 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। िजसके बाद फेडरेशन ने किसानों को धान का भुगतान रोक दिया। जिससे किसान आर्थिक संकट में आ गए है। किसान जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिलाधिकारी के दरबार में भी धान के भुगतान किए जाने की गुहार लगा चुके हंै। लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकलने के कारण आखिरकार उन्हांेेने विधायक के निवास स्थान के सामने धरना आंदोलन शुरू किया है एवं अब उन्होंने भुगतान मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। इस धरना आंदोलन में ग्राम चुटिया के साथ इर्री, लोधीटोला, दासगांव, गिरोला, पांढराबोडी एवं अन्य गांवों के सैकड़ों किसान शामिल हुए
Created On :   29 Aug 2023 6:13 PM IST