एक शिक्षक पर चार कक्षाओं का बोझ, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती

एक शिक्षक पर चार कक्षाओं का बोझ, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती
178 जिप शालाओं में एक-एक ही शिक्षक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । एक ओर शिक्षा विभाग शाला बाहृय विद्यार्थियों की खोज कर स्कूलों में प्रवेश देने का अभियान चला रही हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को ही पढ़ाने के लिए शालाओं में शिक्षकों का अभाव देखा जा रहा है। इसका ही उदाहरण है गोंदिया जिला परिषद के 178 स्कूलों में कक्षा चौथी तक पढ़ाने के लिए केवल एक-एक शिक्षक नियुक्त है। जिसमें आमगांव तहसील में 8, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 22, देवरी तहसील में 46, गोंदिया तहसील में 11, गोरेगांव तहसील में 16, सडक अर्जुनी तहसील में 18, सालेकसा तहसील में 32 व तिरोड़ा तहसील में 25 स्कूलों का समावेश है। यह जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से दी गई है। ऐसे में एक शिक्षक पर चार कक्षाओं का बोझ होने से सभी विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाना शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जिला परिषद स्कूलों का शिक्षा का स्तर कितना अच्छा हाेगा। लेकिन इसका नुकसान शिक्षकों को नहीं तो विद्यार्थियांे को सहन करना पड़ रहा है। शिक्षकों की कमी के कारण जिला परिषद स्कूलों के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में आ चुका है। इधर, जिला परिषद स्कूलों की पट संख्या कम होकर कई शालाएं बंद होने की कगार पर है।

स्वयंसेवकों के पदों को मंजूरी
जिन स्कूलों में शिक्षकों की बहुत जरूरत है, ऐसे स्कूलों मंे स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जा रही हंै। चयनित स्वयंसेवकों के माध्यम से विद्यार्थियांे को पढ़ाया जाएगा। जिसका मानधन जिला परिषद की ओर से अदा किया जाएगा। - यशवंत गणवीर, शिक्षा सभापति, जिला परिषद

Created On :   29 Aug 2023 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story