कहीं-कहीं बरसीं रिमझिम फुहारें - दोनों जिलाें में थमी बारिश, बढ़ा बांधों का जलस्तर

कहीं-कहीं बरसीं रिमझिम फुहारें - दोनों जिलाें में थमी बारिश, बढ़ा बांधों का जलस्तर
  • संजय सरोवर के सभी पांच गेट बंद
  • दोनों जिलाें में थमी बारिश

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में तीन दिन तक लगातार कहीं मूसलाधार तो कहीं कम बारिश होने के बाद चौथे दिन बारिश पर ब्रेक लग गया। हालांकि कुछ स्थानों पर 19 जुलाई को भी हल्की बूंदाबांदी एवं रिमझिम बारिश होने की जानकारी मिली है। जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अर्थात 19 जुलाई को सुबह 10.30 बजे तक गोंदिया जिले में कुल मिलाकर 22.3 मिमी औसत बारिश रिकाॅर्ड की गई। इस दौरान गोंदिया तहसील में 26.6 मिमी, आमगांव में 7.02 मिमी, तिरोड़ा में 25.03 मिमी, गोरेगांव में 21.03 मिमी, सालेकसा में 24.02 मिमी, देवरी में 17.06 मिमी, अर्जुनी मोरगांव में 17.04 मिमी एवं सड़क अर्जुनी में 34.02 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 34.02 मिमी बारिश सड़क अर्जुनी तहसील में और सबसे कम 7.02 मिमी बारिश आमगांव तहसील में दर्ज हुई है। जिले में बारिश थमने के बावजूद पिछले दिनों हुई बारिश से जिले के जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण 19 जुलाई को सुबह 9 बजे सालेकसा तहसील के कालीसराड़ जलाशय के दो गेट 0.30 मीटर तक खोल दिए गए। जिससे 1743 क्युसेक पानी नदी पात्र में छोड़ा जा रहा है। उसी प्रकार पुजारीटोला बांध में बढ़ रहे जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बुधवार की सुबह जलाशय के कुल 4 गेट 0.30 मीटर तक खोल दिए गए हैं। इससे 2998 क्युसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन ने बाघ नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना को देखते हुए नदी तट के किनारे बसे गांव के नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।

संजय सरोवर के सभी पांच गेट बंद

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित संजय सरोवर बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए 18 जुलाई की रात 9 बांध के कुल 5 गेट खोले गए थे। जिससे 1566.35 क्युसेक पानी छोड़ा गया था। लेकिन 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे बांध का पानी नियंत्रण में आने से खोले गए सभी 5 गेट बंद कर दिए गए। फिलहाल जलाशय में 54.96 प्रतिशत जल भंडारण है।

Created On :   20 July 2023 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story