- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- चाकू की नोंक पर ट्रक चालक को लूटा
चाकू की नोंक पर ट्रक चालक को लूटा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 6 पर खड़े ट्रक के चालक को चाकू की नोंक पर अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट लिए जाने की घटना घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर फरियादी खोलापुर तहसील भातकुली जिला अमरावती निवासी फिरोज खा गुलाम हुसैन खा (38) टाटा कंपनी के 14 चक्का ट्रक क्र. एमएच-26/डीई-7906 में कृषि उद्योग कंपनी से कृषि उद्योग खाद की 500 बोरियां लादकर अमरावती से नागपुर-रायपुर हाईवे क्र. 6 पर देवरी में आकर रूका एवं ट्रक के कैबिन में भोजन कर रहा था। उसने अपने भाई को पानी लाने के लिए होटल में भेज दिया था। इसी दौरान 4 अज्ञात आरोपी मुंह पर काला रूमाल बांधे गाड़ी के कैबिन में दोनों दरवाजों से चढ़े एवं उसे डरा-धमकाकर 2800 रूपए जबरन छिन लिए तथा ट्रक की चाबी लेकर ट्रक शुरू कर फरियादी सहित ट्रक को रायपुर की दिशा में लेकर गए। इसके बाद भर्रेगांव के पास हाईवे मार्ग पर ट्रक को रोका तथा फरियादी से कहा कि तेरे पास जितने पैसे है वह हमे दे दें अन्यथा जान से मार डालेंगे। इसके बाद उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की। एक आरोपी ने अपने हाथ से चाकू निकालकर उसे घुमाया तो वह चाकू फरियादी के बाए पैर की जांघ में लगा। जिससे वह घायल हो गया। उसी प्रकार अन्य चार आरोपियों में देवरी में रूके फरियादी के भाई से जबरन डरा-धमकाकर 5500 रूपए लूट लिए। इस तरह 8 अज्ञात आरोपियों ने फरियादी एवं उसके भाई से कुल मिलाकर 8 हजार 300 रूपए लूट लिए एवं फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस ने भादंवि की धारा 395, 397, 365 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक ढांगे कर रहे है।
Created On :   26 Aug 2023 6:41 PM IST