लक्जरी कार से बूचड़खाना ले जाए जा रहे नौ गौवंश को करवाया मुक्त

लक्जरी कार से बूचड़खाना ले जाए जा रहे नौ गौवंश को करवाया मुक्त
पशु तस्कर नए-नए उपाय ढूंढने लगे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गौवंश को बूचड़खाना ले जाने के लिए पशु तस्करों द्वारा लक्जरी कार का उपयोग करने के तरीके को देखकर पुलिस अचंभे में आ गई है, क्योंकि अब तक देखा गया है कि पशुधनों को ट्रक या बड़े मालवाहक वाहनों के जरिए उनकी तस्करी की जा रही थी। लेकिन अब लक्जरी कार के जरिए पशुधनों की तस्करी करने का मामला गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत गोरेगांव-ठाणा मार्ग पर स्थित एमसीपी स्कूल के सामने आया है।

जहां गोरेगांव के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्करों के चंगुल से 9 गौवंश को मुक्त कराया है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि जायलो कार क्रमांक एमएच 12 के एन 0245 यह लक्जरी कार गोरेगांव-ठाणा मार्ग पर स्थित एमसीपी स्कूल के सामने रात 7 बजे के दौरान खड़ी दिखाई दी। कार खड़ी दिखाई देने से स्कूल के सुरक्षा रक्षकों ने कार के पास जाकर जांच की और इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन द्वारा गोरेगांव के बजरंग दल के कार्यकर्ता फत्तेसिंह सग्गु, बाबा चौधरी, महेंद्र रहांगडाले, मिलिंद पुंजे, राकेश सहारे, आशीष कटरे आदि को दी गई।

जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और जायलो कार की जांच करने पर उसमें 9 गौवंश अधमरी अवस्था मंे तथा कार का एक टायर पंक्चर दिखाई दिया। वहां आसपास देखने पर चालक दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया। वाहन क्रमांक एमएच 12 के एन 0245 व 9 गौवंश को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन जिस तरीके से गौवंश की तस्करी की जा रही है उस तरीके को देखकर पुलिस भी अचंभे में आ गई है, क्यांेकि अब तक यह देखा गया है कि पशुधनों को ट्रक या बड़े मालवाहक वाहनों में भरकर ले जाते हैं। लेकिन अब जिस कार में यात्री सफर करते है उस कार का उपयोग पशुधनों की तस्करी के लिए किया जा रहा हैं।

Created On :   26 Aug 2023 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story