भाजपा में पड़ी फूट : कृषि उपज बाजार चुनाव में राकांपा के परशुरामकर बने सभापति

भाजपा में पड़ी फूट :  कृषि उपज बाजार चुनाव में राकांपा के परशुरामकर बने सभापति
  • कृषि उपज बाजार चुनाव परिणाम
  • राकांपा के परशुरामकर बने सभापति
  • भाजपा में पड़ी फूट

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया). अर्जुनी मोरगांव कृषि उपज बाजार समिति के सभापति और उपसभापति पद के लिए मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए। इसमें भाजपा समर्थित पैनल को तगड़ा झटका देते हुए महाविकास आघाड़ी समर्थित पैनल ने दोनों पदों पर कब्जा किया। राकांपा समर्थित पैनल के यशवंत परशुरामकर सभापति बने, तो वहीं कांग्रेस समर्थित पैनल के अनिल दहिवले उपसभापति चुने गए।

सभापति पद के चुनाव में प्रत्याशी यशवंत परशुरामकर को 10 वोट और दहिवले को 9 वोट प्राप्त हुए। गौरतलब है कि कृषि उपज बाजार समिति के संचालक मंडल के चुनाव 28 अप्रैल को हुए थे। इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी एवं भाजपा समर्थित पैनलों के 9-9 संचालक निर्वाचित हुए थे। जिसके कारण बाजार समिति पर किसकी सत्ता स्थापित होगी, यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था।

अल्पसंख्यकों पर अन्याय

काशीम जमा कुरैशी, भाजपा पैनल के सभापति उम्मीदवार के मुताबिक मुझे भाजपा की ओर से सभापति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया था। नामांकन भरने से एक घंटा पहले तीन-चार लोगों ने मेरे नाम का विरोध किया एवं मुझे उम्मीदवारी वापिस लेने के लिए कहा गया, लेकिन मेरे तटस्थ रहने के कारण मेरी उम्मीदवारी कायम रहीं। जिसके कारण भाजपा के गुट से ही मुझे एक मत कम प्राप्त हुआ और मुझे पराजय झेलनी पड़ी। इससे लगता है कि भाजपा को अल्पसंख्यकों की आवश्यकता नहीं है।

Created On :   24 May 2023 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story