इस बात से परेशान युवक ने टंकी पर चढ़कर की वीरुगिरी

इस बात से परेशान युवक ने टंकी पर चढ़कर की वीरुगिरी
  • सूचना के अधिकार के तहत दिया था आवेदन
  • नहीं मिली जानकारी

डिजिटल डेस्क, खातिया (गोंदिया), विजेंद्र मेश्राम | तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम अर्जुनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र भीमराव गजभिये (30) ने कुछ दिनों पूर्व स्थानीय ग्राम पंचायत में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर कुछ जानकारी मांगी थी। लेकिन ग्राम सेवक एल.पी. डोंगरे ने उसे वांछित जानकारी देने की बजाय उसका आवेदन भी स्वीकार नहीं किया। इसके अलावा गजभिये का कहना है कि जिला परिषद शाला में हाल ही में हुए शाला प्रबंधन समिति के चुनाव में भी अनियमितता बरती गई थी। जिसे लेकर उसने शासन-प्रशासन को निवेदन देकर जांच की मांग की थी। लेकिन प्रशासन द्वारा उसकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई। जिससे त्रस्त होकर अपनी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए नरेंद्र गजभिये 11 अक्टूबर को सुबह वीरुगिरी करते हुए ग्राम की पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसकी मांगें पूरी न होने तक नीचे न उतरने का संकल्प व्यक्त किया। उसकी प्रमुख मांगों में ग्राम सेवक एल.पी. डोंगरे को तत्काल निलंबित करने और शाला प्रबंधन समिति के चुनाव में हुई अनियमितता की जांच कराने की मांग का प्रमुखता से समावेश था। गजभिये के पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया एवं रावणवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी, कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए।

पंचायत समिति गोंदिया के विस्तार अधिकारी सी.एम. गावड़ ने नरेंद्र गजभिये को घटना स्थल पर पहुंचकर लिखित आश्वासन दिया कि उनकी दोनों ही मांगों पर प्रशासन की ओर से विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लगभग 6 घंटे तक पानी टंकी पर चढ़े गजभिये नीचे उतरे और उसी के साथ यह प्रकरण फिलहाल थम गया।

जीआर के अनुसार ही करवाया चुनाव

एम.बी. रंगारी, मुख्याध्यापिका जिप शाला अर्जुनी के मुताबिक शाला प्रबंधन समिति का चुनाव शासन के द्वारा जारी किए गए जीआर में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ही कराया गया है।


Created On :   12 Oct 2023 4:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story