परिक्षा का परिणाम: शासकीय उ.मा. विद्यालय बृजपुर का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

शासकीय उ.मा. विद्यालय बृजपुर का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में हो रही प्रगती
  • कुछ विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा
  • विषय भौतिकी का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। विद्यालय का सत्र 2030-24 का हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा जो कि विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम से 44 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 56.08 प्रतिशत रहा जो कि विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम से 11 प्रतिशत अधिक है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय प्राचार्य सुश्री आबिदा खातून कुरैशी ने समस्त स्टॉफ को धन्यवाद एवं बधाई दी है।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा के कुछ विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिनमें प्राचार्य सुश्री आबिदा खातून कुरैशी के द्वारा पढाया जाने वाला विषय भौतिकी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही गणित विषय का परिणाम जो कि के.सी. जैन द्वारा पढाया जाता है वह भी शत-प्रतिशत रहा। अनूप कुमार दीक्षित द्वारा पढाया जाने वाले विषय राजनीति शास्त्र का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा तथा नरेन्द्र प्रजापति द्वारा पढाये जाने वाला विषय जीवविज्ञान का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा।

विद्यालय प्राचार्य सुश्री आबिदा खातून कुरैशी ने प्राचार्य के दायित्वों के साथ-साथ स्वयं अपने विषय भौतिकी का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। वह अपने आप में ही एक बहुत बडी बात है तथा यह सब उनके समर्पण भाव से कार्य करने का ही परिणाम है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुंजाबाई गौड का परीक्षा परिणाम 87.4 प्रतिशत रहा तथा हाईस्कूल में सत्यम मिश्रा का परीक्षा परिणाम 83.4 प्रतिशत रहा।इसके पूर्व प्राचार्य सुश्री आबिदा खातून कुरैशी के ही कार्यकाल में विद्यालय का छात्र स्वतंत्र कुमार अवस्थी प्रदेश की टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान पर रहा है। विद्यालय के कई छात्र सहायक प्राध्यापक, डॉक्टर, इंजीनियर एवं अन्य ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्राम की सरपंच श्रीमती सिया बाई अहिरवार के साथ-साथ समस्त गणमान्यजनों, जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं ग्रामवासियों के द्वारा विद्यालय प्राचार्य सुश्री आबिदा खातून कुरैशी एवं समस्त विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

Created On :   3 May 2024 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story