- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयकर की धारा 43बी(एच) से व्यापार पर...
जबलपुर: आयकर की धारा 43बी(एच) से व्यापार पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव
- महाकोशल चेम्बर की बैठक, जून में होगी वार्षिक आमसभा
- व्यापारीगण विषय पर जानकारी के साथ-साथ शंका समाधान भी कर सकें।
- आमसभा में संविधान की धारा 12 के अनुसार समस्त कार्रवाई की जाएगी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारिणी, प्रबंधकारिणी, उद्योग परिषद एवं संबंधित संघों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया है कि चेम्बर की वार्षिक आमसभा लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जून में आयोजित की जाए।
आमसभा में संविधान की धारा 12 के अनुसार समस्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयकर की धारा 43B(H) असंगत एवं व्यापार विरोधी है। इसके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के परिप्रेक्ष्य में पुरजोर विरोध किया जाएगा।
साथ ही सीए एवं कर सलाहकार अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी आमंत्रित की जाए, जिसमें व्यापारीगण विषय पर जानकारी के साथ-साथ शंका समाधान भी कर सकें।
बैठक में चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली, ज्ञानचंद गुप्त, आरएस छाबड़ा, राम मुठये, संजय टेकचंदानी, अभिषेक जैन, आनंद अग्रवाल, राकेश गिरदोनिया, अनुराग जैन, विनोद पहरिया आदि उपस्थित थे।
Created On :   10 April 2024 2:54 PM IST