जबलपुर: एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस कंपनी ने पॉलिसीधारक को नहीं दिया क्लेम

एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस कंपनी ने पॉलिसीधारक को नहीं दिया क्लेम
  • पीड़ित का आरोप: जिम्मेदार आम लोगों के साथ कर रहे गोलमाल
  • बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान किया जाएगा
  • बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क करने प्रयास किया गया, मगर संपर्क नहीं हो सका।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनी के एजेंट व अधिकारी पॉलिसी बेचते वक्त अनेक दावे करते हैं। प्रीमियम जमा होने के बाद जिम्मेदार गोलमाल करने पर उतारू हो जाते हैं। सालों पुरानी पॉलिसी होने के बाद भी लाभ से बीमित वंचित रहते हैं।

ऐसी ही शिकायत में महाराष्ट्र पूना निवासी योगेश ने बताया कि उन्होंने एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। पॉलिसी का प्रीमियम वे सालों से जमा करते आ रहे हैं। मार्च 2024 में स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा था।

इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया था। मेल करने पर जिम्मेदारों ने यह कहते हुए कैशलेस निरस्त कर दिया था कि बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान किया जाएगा। बीमित को अपने खर्च पर पूरा इलाज कराना पड़ा।

बीमित का आरोप है कि पॉलिसी क्रमांक 2828204302270302000 का प्रीमियम लेने के बाद भी अनेक प्रकार की क्वेरी निकालकर परेशान किया जा रहा है। अब बीमित बीमा कंपनी के विरुद्ध कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क करने प्रयास किया गया, मगर संपर्क नहीं हो सका।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   10 April 2024 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story