Jabalpur News: पमरे के 13 स्टेशनों को मिला ईट राइट स्टेशन का दर्जा, यात्री सुविधाएं भी बढ़ीं

पमरे के 13 स्टेशनों को मिला ईट राइट स्टेशन का दर्जा, यात्री सुविधाएं भी बढ़ीं
  • जेडआरयूसीसी की बैठक में जीएम ने दी जानकारी, सदस्यों ने भी रखे सुझाव
  • बैठक में जीएम ने उपस्थित सदस्यों को पमरे की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

Jabalpur News: रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक पमरे मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जीएम ने उपस्थित सदस्यों को पमरे की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा पमरे के 13 स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है। एक स्टेशन एक उत्पाद स्कीम के तहत वर्तमान में पमरे के 47 स्टेशनों पर 54 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। पीएम भारतीय जनऔषधि केंद्र योजना के अंतर्गत मदन महल, बीना, कटनी एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं।

महाप्रबंधक ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पमरे द्वारा स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फुट ओवर ब्रिज, कोच गाइडेंस सिस्टम, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, एटीएम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड व अमृत कक्षाें जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही हैं। इस दौरान जीएम ने समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इन सदस्यों ने रखे सुझाव:

बैठक में जेडआरयूसीसी के सदस्य डाॅ. जितेंद्र जामदार, सुधीर कुमार मिश्रा, शरद अग्रवाल, आशीष कुमार शुक्ला, नरेंद्र सोनी, महेश कुमार साहू, हरिशंकर शुक्ल ने नई रेलगाड़ियां चलाने, रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने, रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने सहित यात्री सुविधाओं में विकास एवं उन्नयन संबंधी सुझाव दिए।

ये रहे उपस्थित:

इस दौरान समिति के 27 सदस्यों के साथ ही रेलवे अधिकारी प्रमाेद कुमार खत्री, नीरज कुमार, गुरिंदर मोहन सिंह, कुशाल सिंह, राहुल जयपुरियार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Created On :   24 May 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story