- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरेला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयर...
Jabalpur News: बरेला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयर हाउस में कम पाया 53 लाख का गेहूं

- शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक और खरीदी केन्द्र प्रभारी पर दर्ज हुई एफआईआर
- टीम ने उपार्जन स्थल अन्नपूर्णा आदित्य ग्रेडिंग एण्ड वेयर हाउस ग्राम लटुआ रीछी की जांच की थी।
Jabalpur News: बरेला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयर हाउस में 53 लाख रुपए का कम गेहूं रखा पाए जाने पर शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ग्राउण्ड सर्वेयर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी सीमा बौरसिया के प्रतिवेदन पर जांच शुरू की गई। इस दौरान यह सामने आया कि जिला प्रशासन की टीम ने श्री शक्ति संकुल स्तरीय संगठन पिपरिया द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र क्रमांक 01 केन्द्र ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 की समर्थन मूल्य पर उपार्जन के दौरान कुल खरीदी मात्रा 31410.40 क्विंटल गेहूं की खरीदी की।
इसे पटपरा के शिवांशी वेयर हाउस में रखा गया। टीम ने जांच की तो वहां 53 लाख 34 हजार 940 रुपए कीमत का 2051.90 क्विंटल गेहूं कम मिला। जांच में सामने आया कि 2051.90 क्विंटल गेहूं वहां खरीदा ही नहीं गया और शासन से रुपए प्राप्त कर लिए गए। जांच में 243 किसानों का डाटा मिला। उनसे खरीदे गए गेहूं की मात्रा 31410.40 क्विंटल निकली। इसके बाद श्री शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक और खरीदी केन्द्र प्रभारी शिववती आर्मो, कम्प्यूटर ऑपरेटर देवी साहू और ग्राउंड सर्वेयर आकाश ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की गई है।
खरीदी घोटाले में 3 पर एफआईआर
मझौली थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा आदित्य ग्रेडिंग एंड वेयर हाउस में धान खरीदी में 42 लाख 19 हजार 800 रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है, जिसके बाद सिहोरा पुलिस ने शुक्रवार को सहकारी विपणन संस्था मर्यादित मझौली द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द क्रमांक दो के उपार्जन स्थाल अन्नपूर्णा आदित्य ग्रेडिंग एण्ड वेयरहाउस के समिति प्रबंधक खरीदी और केन्द्र प्रभारी सूरज सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकुश पटेल और ग्राउंड सर्वेयर हर्षित कुर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार टीम ने उपार्जन स्थल अन्नपूर्णा आदित्य ग्रेडिंग एण्ड वेयर हाउस ग्राम लटुआ रीछी की जांच की थी। तब यह पता चला कि वहां 328 किसानों से 31288 क्विंटल गेहूं खरीदा गया, जबकि वहां केवल 19040 क्विंटल गेहूं ही था। जांच में खुलासा हुआ कि उपार्जन केन्द्र पर 1623 क्विंटल गेहूं जिसका समर्थन मूल्य के अनुसार 42 लाख 19 हजार 800 रुपए का गेहूं वहां कम था।
Created On :   24 May 2025 1:44 PM IST