- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेहतर पहल, हर सरकारी स्कूल से मांगा...
Jabalpur News: बेहतर पहल, हर सरकारी स्कूल से मांगा अतिक्रमणों का ब्यौरा

- सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अतिक्रमणों की सूचना राजस्व अधिकारियों को दी जाए
- अतिक्रमण विभाग की टीम ने सड़क चौड़ीकरण में बाधक 6 निर्माणों को तोड़ा है।
- जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगी तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
Jabalpur News: लगभग हर सरकारी स्कूल के सामने, पीछे, बगल में तो अतिक्रमण हैं ही, बल्कि कई स्कूलों के तो अंदर भी कक्षों तक कब्जे किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी दिक्कत होती है। शिक्षक चाहकर भी कुछ नहीं बोलते क्योंकि हर कब्जेधारी के सिर पर किसी न किसी दबंग का हाथ होता है और यदि शिक्षक ने खुलकर कुछ बोला ताे उसकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि शिक्षकों को अतिक्रमणों की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को देनी होगी और बाकी का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी ही देखेंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूलों के कब्जों के सम्बंध में जानकारी एकत्र की जाए। इसके लिए स्कूलों के प्राचार्य, एचएम और शिक्षक भी जानकारी एकत्र कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज सकते हैं। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी उक्त जानकारी को राजस्व विभाग के आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करेंगे। समय-समय पर राजस्व अधिकारियों से अतिक्रमणों के सम्बंध में फीडबैक भी लेंगे, ताकि अतिक्रमणों को हटाया जा सके।
विधानसभा में भी उठते हैं प्रश्न- पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों की भूमि एवं भवन पर हुए अतिक्रमणों के संबंध में समय-समय पर विधानसभा प्रश्न एवं उन पर दिए गए आश्वासन सामने आए हैं। अतिक्रमण हटाने संबंधित समस्त प्रकार की कार्यवाही स्थानीय स्तर पर सूचना के आधार पर संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा की जाती है।
चूंकि इन प्रकरणों के निराकरण में समय लगता है, जिससे आश्वासन का उत्तर भी लंबित रहता है। यही कारण है कि शासकीय स्कूलों की भूमि या भवन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल राजस्व विभाग के आरसीएमएस पोर्टल पर प्रविष्टि करायें एवं अतिक्रमण हटाने हेतु फाॅलोअप करते रहें।
कई स्कूलों में वर्षों से जमे हैं कब्जे- बताया जाता है कि जिले के कई स्कूलों में वर्षों से कब्जे जमे हुए हैं। स्कूलों के गेट से ठेलों और टपरों की जो लाइन शुरू होती है वह स्कूलों के अंदर तक पहुंच रही है। कई स्कूलों में टेंट हाउस से लेकर सफाई कर्मियों तक ने कब्जे किए हैं। ऐसे में इनकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगी तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
सड़क चौड़ीकरण में बाधक 6 निर्माण तोड़े गए
नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने बुधवार को पंडा की मढ़िया से आनंद कुंज के बीच सड़क चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से 6 निर्माणों को तोड़ा गया। नगर निगम के प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि बुधवार से पंडा की मढ़िया से आनंद कुंज के बीच सड़क चौड़ीकरण में बाधक चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
अतिक्रमण विभाग की टीम ने सड़क चौड़ीकरण में बाधक 6 निर्माणों को तोड़ा है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने पंडा की मढ़िया से आनंद कुंज के बीच सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 330 अतिक्रमणों को चिन्हित किया था। जिनमें से अब तक नगर निगम अतिक्रमण विभाग ने 80 अतिक्रमणों को हटाया है। शेष अतिक्रमणों को स्थानीय नागरिक और व्यापारी स्वयं हटा रहे हैं। कार्रवाई में दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी और लक्ष्मण कोरी शामिल रहे।
Created On :   17 July 2025 7:01 PM IST