Jabalpur News: सगाई के बाद 11 लाख व कार की डिमांड, 6 दिन पहले तोड़ दी शादी

सगाई के बाद 11 लाख व कार की डिमांड, 6 दिन पहले तोड़ दी शादी
  • गोहलपुर थाने में शासकीय शिक्षक व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज
  • डिमांड पूरी न होने पर 6 दिन पहले ही ससुराल वालों ने शादी से इनकार कर दिया।

Jabalpur News: गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर हाेने वाले पति व परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि शासकीय स्कूल में शिक्षक शैलेंद्र झारिया से उसकी शादी तय हुई थी। सगाई कार्यक्रम होने के बाद दहेज में 11 लाख व कार की डिमांड की गई।

डिमांड पूरी न होने पर 6 दिन पहले ही ससुराल वालों ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती द्वारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि उसकी शादी शासकीय स्कूल में शिक्षक सुहागी कृष्णा काॅलोनी निवासी शैलेंद्र झारिया से 6 मई को होना तय हुई थी।

27 को निजी होटल में हुई थी सगाई

27 अप्रैल को शहर के एक आलीशान होटल में सगाई का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। सगाई में युवती के पिता ने वर पक्ष को दो लाख नकद, सवा लाख की अंगूठी व 60 हजार के कपड़े आदि सामान दिया था। सगाई के बाद परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान दहेज की मांग किए जाने से पूरा परिवार सदमे में आ गया और मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।

फोन कर मांगी रकम व कार

पुलिस ने बताया कि 29 अप्रैल को शैलेंद्र के पिता ने लड़की के परिजनों को फोन किया और दहेज में कार व 11 लाख की मांग की। अचानक इतनी बड़ी डिमांड सुनकर वे घबरा गए। युवती के परिजन इस संबंध में बात करने शैलेंद्र के घर पहुंचे। वहां पर उसकी मां सरोज, पिता भगवत, बहन शिल्पी, भाई पवन राज, आस्था, शुभम, चंद्रिका व उमा ने नकदी व कार नहीं मिलने पर शादी नहीं होने की बात की।

बोले परिजन तय तिथि में दूसरी लड़की से करा देंगे शादी

युवती के परिजनों से बातचीत करते हुए शैलेंद्र के परिजनों का कहना था कि जिस दिन शादी की तारीख तय हुई है उस दिन वे अपने लड़के का विवाह किसी और लड़की से करा देंगे। परिजनों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने, उसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और वहां शिकायत की। शिकायत जांच के बाद शैलेंद्र व परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   2 May 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story