Jabalpur News: पमरे जीएम के सामने ही बच्चा छोड़कर भागी महिला, आवाज सुनकर फौरन दौड़ पड़े टीसी

  • मुख्य स्टेशन के हर प्लेटफाॅर्म पर नशा में लिप्त लोगों की धमाचौकड़ी, सुरक्षा सिस्टम बेअसर
  • महिला द्वारा बच्चे को पटकने के बाद वह जोर-जोर से रोकर जीएम की ओर लपका।

Jabalpur News: मुख्य स्टेशन पर बिगड़े सुरक्षा सिस्टम के कारण आए दिन कोई न कोई यात्री किसी न किसी अप्रिय वारदात का शिकार हो रहा है। स्टेशन पर बिना काम यहां-वहां घूमने वाले और स्टेशन का माहौल खराब करने वालों का शिकार होने से पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक भी बच गईं। हुआ यूं कि नर्मदापुरम स्टेशन से एक समारोह के बाद गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे महाप्रबंधक का विशेष कोच जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 में पहुंचा।

यहां से पमरे जीएम को वीआईपी गेट से बाहर निकलकर अपने वाहन में बैठना था। जैसे ही जीएम मैडम आरए से उतरकर वीआईपी गेट के पास पहुंचीं तभी एक महिला अपने बच्चे को प्लेटफाॅर्म में ही पटककर आगे बढ़ गई। महिला द्वारा बच्चे को पटकने के बाद वह जोर-जोर से रोकर जीएम की ओर लपका।

यह देख कुछ देर के लिए जीएम भी हतप्रभ हो गईं मगर पहले से वीआईपी ड्यूटी में तैनात टीसी स्टाफ ने तत्काल उस बच्चे को पकड़कर अलग कर दिया। इस दौरान जीएम तो रवाना हो गईं, उसके बाद स्टाफ ने मां को ढूंढ़कर बच्चे को उसके हवाले कर दिया। इस हादसे से प्लेटफाॅर्म के सुरक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं।

गौरतलब है कि मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्मों और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बिना काम के घूमने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें बड़ी संख्या में नशे के आदी महिला-पुरुष से लेकर कम ऊपर के बच्चे भी शामिल हैं, जो यात्रियों को परेशान तो करते ही हैं, साथ ही यहां दिन भर आपस में लड़ाई-झगड़ा करके माहौल भी खराब कर रहे हैं।

Created On :   24 May 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story