Jabalpur News: विवि में अगस्त तक होगा दाखिला कॉलेज में 31 जुलाई के बाद नहीं

विवि में अगस्त तक होगा दाखिला कॉलेज में 31 जुलाई के बाद नहीं
  • अब ऑनलाइन भी नहीं सीधे काॅलेज लेवल काउंसलिंग से होंगे प्रवेश
  • सामान्य विषयों की 50 फीसदी सीटें खालीं
  • विवि में कई विषय ऐसे हैं जिनमें अब जगह नहीं है और पूरी सीटें फुल होने का दावा किया जा रहा है

Jabalpur News: कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया अब 31 जुलाई तक चलेगी, जबकि विश्वविद्यालय में 14 अगस्त तक एडमिशन दिए जाएंगे। इस निर्णय से हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और इसकी प्रक्रिया बुधवार से शुरू भी हो गई है। काॅलेजाें और विवि में रौनक भी नजर आने लगी है। हालांकि एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि सामान्य विषयों या यूं कहें कि बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे विषयों की केवल 50 फीसदी सीटें ही भरी गई हैं।

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए एक और मौका देने के लिए सीधे प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की गई है। ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राएं कॉलेजों में 31 जुलाई तक, जबकि विश्वविद्यालय में 14 अगस्त तक प्रवेश के पात्र होंगे।

इसमें एक लाभ और दिया गया है कि ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए अब च्वाॅइस फिलिंग की कोई जरूरत नहीं होगी, बल्कि काॅलेज लेवल काउंसलिंग के जरिए सीटों को भरा जाएगा।

कई कोर्सों में जगह नहीं कई में नाममात्र प्रवेश

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट की कुल करीब 6388 सीटें हैं। इनमें से अभी तक केवल तेरह सौ सीटें ही भरी हैं।

जानकारों का कहना है कि विवि में कई विषय ऐसे हैं जिनमें अब जगह नहीं है और पूरी सीटें फुल होने का दावा किया जा रहा है, जबकि कई विषयों में केवल नाममात्र के प्रवेश ही हुए हैं। यही हाल अनेक काॅलेजों का भी है।

Created On :   17 July 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story