Jabalpur News: मौसम बदला तो अब स्लीपर कोच में बढ़ रही भीड़, पमरे ने दो ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

मौसम बदला तो अब स्लीपर कोच में बढ़ रही भीड़, पमरे ने दो ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
  • ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी और ग्वालियर-प्रयागराज एक्स. में एक-एक कोच लगाए
  • बारिश का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में स्लीपर कोच में यात्री संख्या बढ़ रही है।

Jabalpur News: ट्रेनों में भी मौसम के अनुसार यात्रियों की भीड़ बढ़ती और घटती रहती है। रेल प्रशासन को भी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए निर्णय लेना पड़ता है। गर्मी के मौसम में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ती है और इस समय सबसे ज्यादा यात्री एसी कोच के रहते हैं। वहीं अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में स्लीपर कोच में यात्री संख्या बढ़ रही है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं बढ़ती मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 11801/11802 ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इससे बहुत हद तक यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेल प्रशासन के अनुसार ट्रेन के रूट के साथ ही यात्रियों की संख्या किस ट्रेन में कितनी और किस श्रेणी के यात्री ज्यादा हैं उसके अनुसार निर्णय लेना पड़ता है। यही कारण है कि अभी इन दो ट्रेनों में एक-एक डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।

दो दिन बाद 19 कोच के साथ चलेंगी ट्रेनें

रेल प्रशासन दो दिन बाद 19 जुलाई से गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलाएगा। इसी तरह 20 जुलाई से गाड़ी संख्या 11801 ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस तथा 21 जुलाई से गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज-ग्वालियर एक्सप्रेस को स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलाया जाएगा।

अब ये दोनों गाड़ियां 19 कोच के साथ चलेंगी। अभी तक इनमें स्लीपर श्रेणी के दो ही कोच थे जो अब तीन हो जाएंगे। इससे यात्रियों की टिकट वेटिंग नहीं रहेगी और आसानी से उनकी टिकट कंफर्म हो जाएगी।

Created On :   17 July 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story