- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुनाफे का लालच देकर बैंक के कर्मी...
Jabalpur News: मुनाफे का लालच देकर बैंक के कर्मी ने लगाई 90 लाख की चपत

- गढ़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आरोपी की खोजबीन शुरू
- राशि नहीं मिलने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की जिस पर मामला दर्ज किया गया है।
Jabalpur News: एक निजी बैंक कर्मी द्वारा बैंक के ग्राहकों को फंडिंग कर मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति को 90 लाख की चपत लगा दी। राशि वापस नहीं मिलने पर पीड़ित द्वारा गढ़ा थाने में शिकायत की गई। शिकायत की जांच के उपरांत पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक की कटंगा शाखा में असिस्टेंट रिकवरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत अंकित पटैल गोल्ड लोन व किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने वाले ग्राहकों से रिकवरी का काम देखता है।
उसके कई ग्राहक थे जो कि तय तारीख पर किश्त नहीं दे पाते थे। उनकी किश्त समय पर जमा करके वह अधिक राशि वसूलता था। यह जानकारी उसने बैंक के खाता धारक गुप्तेश्वर निवासी भूपिंदर सिंह आहूजा को दी और फंडिंग करने के बदले अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही। उसकी बातों में आकर भूपिंदर ने उसे रुपये देना शुरू कर दिया।
एक माह तक अंकित ने उससे ली राशि से अधिक राशि लौटाई फिर धीरे-धीरे करके भूपिंदर से 90 लाख रुपये ले लिए। अंकित ने उसे बदले में अधिक राशि लौटाने का भरोसा दिलाया लेकिन न तो मूल रकम लौटाई, न ही मुनाफा दिया। राशि नहीं मिलने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की जिस पर मामला दर्ज किया गया है।
बैंक में ही कर रहा था साहूकारी
जानकारों के अनुसार बैंंक कर्मी अंकित पटैल बैंक के भीतर ही साहूकारी का काम कर रहा था। उसे हर माह ग्राहकोंं से रिकवरी करनी होती है। जो ग्राहक समय पर किश्त नहीं दे पाते वह उनकी किश्त की राशि अपने पास से जमा कर देता था फिर उन ग्राहकों सें किश्त की राशि के अलावा 5 से 10 प्रतिशत अधिक राशि वसूलता था। इस काम के लिए ही उसने फंडिंग करने के लिए बैंक के ग्राहक भूपिंदर को राजी कर अपना निशाना बनाया।
Created On :   20 May 2025 6:52 PM IST