Jabalpur News: होटल के कमरे से खिलाया जा रहा था आईपीएल का सट्टा

होटल के कमरे से खिलाया जा रहा था आईपीएल का सट्टा
  • गोहलपुर पुलिस ने 3 सटोरियों से 19 हजार नकद जब्त किए लाखों का हिसाब-किताब मिला
  • पुलिस टीम ने छापामारी की तो होटल के कमरे में 3 युवक चेन्नई वर्सेस बैंगलोर के बीच चल रहे मैच का सट्टा खिला रहे थे।

Jabalpur News: गोहलपुर थाना क्षेत्र में चंडालभाटा के पास स्थित होटल श्रीराधा में कमरा बुक कर सटोरियों द्वारा आईपीएल का सट्टा खिलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर हार-जीत पर दांव लगवा रहे 3 सटोरियों को पकड़कर उनके पास से 19 हजार नकदी, मोबाइल, टीवी व लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडालभाटा साईं मंदिर के पास स्थित होटल श्रीराधा के कमरा नंबर 109 में ठहरे युवकों द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने छापामारी की तो होटल के कमरे में 3 युवक चेन्नई वर्सेस बैंगलोर के बीच चल रहे मैच का सट्टा खिला रहे थे।

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुनील उर्फ सोनू कहार निवासी करेली, आकाश गुप्ता निवासी छोटा फुहारा गुड़हाई व सागर जैन निवासी पंजाब बैंक काॅलोनी बताया। तीनों के मोबाइल पर अलग-अलग आईडी खुली थी और वे सट्टा लिख रहे थे।

पूछताछ में सटोरिया सुनील ने बताया कि उसने करेली निवासी दीपक पटवा से 30 हजार की मास्टर आईडी एक माह पहले ली थी, वहीं दूसरी मास्टर आईडी प्रिंस जैन से 50 हजार रुपये ली थी। इसी आईडी से सागर व आकाश भी सट्टा खेल रहे थे।

Created On :   5 May 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story