- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टेस्टिंग सफल रही तो आज शाम से...
Jabalpur News: टेस्टिंग सफल रही तो आज शाम से मिलेगा पानी

- तीसरे दिन भी पानी के लिए तरसे शहरवासी, कई इलाकों में नहीं पहुंचे टैंकर
- दो दिन में प्रभावित क्षेत्रों में 51 टैंकरों के जरिए एक हजार से अधिक ट्रिप पानी की सप्लाई की गई।
- पिछले तीन दिनों से राइजिंग मेन लाइन के सुधार का काम चल रहा है।
Jabalpur News: रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन फूटने से लगातार तीसरे दिन लोग पानी के लिए तरसते रहे। पहाड़ी और सघन इलाकों में टैंकर नहीं पहुंचने से स्थिति विकराल हो गई। लोग दिन भर टैंकर का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी तरफ रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन का लीकेज सुधार लिया गया है। बुधवार शाम से पानी सप्लाई होेने की संभावना है।
मंगलवार सुबह से ही टैंकर के लिए हेल्पलाइन नंबर 0761-2611611 की घंटी घनघनाने लगी थी। बड़ी संख्या में लोग टैंकर शाखा में भी पहुंच गए। हर किसी की केवल एक ही कोशिश थी कि उनके क्षेत्र में टैंकर पहुंच जाए। शास्त्री नगर, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ, गढ़ा, संजीवनी नगर, चंचल बाई कॉलेज के आसपास का क्षेत्र, सर्वोदय नगर, गढ़ाफाटक, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, मिल्क स्कीम, कंचनपुर, रामेश्वरम कॉलोनी, लेमा गार्डन, मनमोहन नगर, शिव नगर, विजय नगर और दमोह नाका क्षेत्र में सुबह से ही टैंकर का इंतजार होता रहा।
जानिए आज शाम से पानी मिलने की संभावनाओं की हकीकत
रमनगरा फिल्टर प्लांट - यहां से आधे शहर को जलापूर्ति होती है। शनिवार रात 2 बजे बाजनामठ के पास राइजिंग मेन लाइन फूट गई थी। इसके कारण तीन दिन से जलापूर्ति बंद है।
अब तक - पिछले तीन दिनों से राइजिंग मेन लाइन के सुधार का काम चल रहा है। लगभग यह काम एक स्ट्रक्चर को तोड़कर फिर से बनाने जैसा है। मंगलवार दोपहर को लीकेज सुधार का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद राइजिंग मेन लाइन के नीचे और दोनों तरफ कांक्रीट भर दी गई है।
आज सुबह होगी टेस्टिंग- 7 मई को सुबह 9 बजे से राइजिंग मेन लाइन की टेस्टिंग की जाएगी। पहले लाइन में धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा। सबसे अंत में फुल फोर्स से पानी छोड़कर लाइन का परीक्षण किया जाएगा। टेस्टिंग सफल होने पर पानी की टंकियों को भरने का काम किया जाएगा। सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो बुधवार शाम से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
वैकल्पिक लाइन - शाहनाला के पास सड़क निर्माण के दौरान रमनगरा फिल्टर प्लांट की वैकल्पिक लाइन डैमेज हो गई थी। यहां पर भी सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है, इस काम में एक हफ्ते का समय लगने की संभावना है।
सघन क्षेत्रों में नहीं पहुंचे टैंकर
शहर के पहाड़ी क्षेत्र देवताल, मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित पहाड़ी, शारदा मंदिर, बेदी नगर और संजय नगर के पहाड़ी क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंच पाए। इससे लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ा। इसी तरह कोतवाली, सराफा, दरहाई और अन्य सघन क्षेत्रों में टैंकर संकरी गलियों में नहीं घुस पाए। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रमनगरा फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन का लीकेज सुधार का काम पूरा हो गया है। बुधवार सुबह टेस्टिंग की जाएगी। बुधवार शाम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
- कमलेश श्रीवास्तव, जल प्रभारी, नगर निगम
पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर दर्ज कराओ एफआईआर
कांग्रेस पार्षद दल ने मंगलवार को तिलवारा थाने में ज्ञापन सौंपकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही से काम करते हुए शाहनाका के पास वैकल्पिक पाइप लाइन तोड़ दी है।
इसके कारण आधे शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, शगुफ्ता उसमानी गुड्डू नबी, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे पंडा, तुलसा लखन प्रजापति, सचिन बाजपेयी और अभिषेक पाठक मौजूद थे।
51 टैंकरों से 1 हजार ट्रिप हुई पानी की सप्लाई
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मंगलवार को दिन भर राइजिंग मेन लाइन के सुधार और टैंकरों से पानी की सप्लाई के काम में जुटे रहे। महापौर ने प्रभावित क्षेत्रों का भी जायजा लिया। इसके बाद टैंकर शाखा भी पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर पहुंचाए।
उन्होंने बताया कि दो दिन में प्रभावित क्षेत्रों में 51 टैंकरों के जरिए एक हजार से अधिक ट्रिप पानी की सप्लाई की गई। लीकेज सुधार का काम पूरा कर लिया गया है। बुधवार सुबह टेस्टिंग की जाएगी। टेस्टिंग सफल होते ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
Created On :   7 May 2025 1:31 PM IST