Jabalpur News: पार्क में उमड़ रही बच्चों की भीड़, सुविधाएं पूरी तरह नदारद

पार्क में उमड़ रही बच्चों की भीड़, सुविधाएं पूरी तरह नदारद
  • सिविक सेंटर पार्क में आधी लाइटें खराब, बच्चे हो रहे मायूस, जानकर भी अनजान बन रहे जिम्मेदार
  • पार्क आने वाले लोगों ने बताया कि सिविक सेन्टर का यह पार्क शहर के बीचों बीच स्थित है।
  • नागरिकों ने बताया कि पार्क में जगह-जगह रोशनी के लिए आकर्षक लैंप और लाइटें लगाई गई थीं।

Jabalpur News: शहर के मध्य में स्थित सिविक सेंटर पार्क में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। पार्क में लाइटें खराब हैं, जिससे पार्क के अधिकांश हिस्से में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। यहां आने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। अंधेरा होने के कारण बच्चे भी पार्क में मंनोरंजन नहीं कर पा रहे। यहां टहलने और समय बिताने वाले लोग भी शाम ढलने के बाद पार्क आने से कतराने लगे हैं।

पार्क आने वाले लोगों ने बताया कि सिविक सेन्टर का यह पार्क शहर के बीचों बीच स्थित है। गर्मी के मौसम में यहां शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग बच्चों को मनोरंजन के लिए लेकर पहुंचते हैं। जिससे यहां शाम के समय लोगाें की भीड़ रहती है। लाइटें खराब होने की वजह से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की मांग है िक पार्क की लाइटों का जल्द सुधार किया जाए।

असामाजिक तत्व उठा रहे अंधेरे का फायदा

नागरिकों ने बताया कि पार्क में जगह-जगह रोशनी के लिए आकर्षक लैंप और लाइटें लगाई गई थीं। जिससे पूरा पार्क बेहद खूबसूरत लगता था और पार्क में पर्याप्त रोशनी रहती थी, लेकिन वर्तमान में पार्क की अधिकांश लाइटें और लैंप बंद हैं। जिससे रात होते ही यहां अंधेरा हो जाता है। ऐसे में असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाते हैं। पार्क में चौकीदार भी नजर नहीं आता, जिससे यहां आने वाले नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।

सुविधाओं की कमी

नागरिकों का कहना है कि सिविक सेंटर पार्क शहर के मध्य में स्थित है, जिसके चलते मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां अपने परिवार के साथ आते हैं, लेकिन पार्क में सुविधाओं की कमी है।

Created On :   22 May 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story