- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लगातार प्रीमियम के बाद भी स्टार...
Jabalpur News: लगातार प्रीमियम के बाद भी स्टार हेल्थ ने कैंसर के उपचार में कर डाली कटौती

- बीमित ने कहा- मेल का जवाब भी नहीं दे रहे जिम्मेदार अधिकारी
- बीमित ने सारे तथ्य दिए पर जिम्मेदार कोई जवाब भी नहीं दे रहे हैं।
Jabalpur News: अनेक दावे व लुभावने सपने दिखाकर बीमा कंपनियां आम लोगों का स्वास्थ्य बीमा करते आ रही हैं। जब बीमितों को जरूरत होती है तो जिम्मेदार गोलमाेल जवाब देकर बिलों में कटौती कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश जबलपुर लालमाटी निवासी भगवानदास लेखवानी ने की है। उन्होंने बताया कि 13 साल पुरानी पॉलिसी है। पॉलिसी क्रमांक 11240522207611 का प्रीमियम देते आ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था और चेक कराया गया तो खुलासा हुआ कि उन्हें कैंसर हो गया है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
इलाज के दौरान बीमा कंपनी में कैशलेस के लिए मेल किया गया तो बीमा कंपनी ने कैशलेस रिजेक्ट कर दिया। बीमित भगवानदास को स्वयं के खर्च पर पूरा इलाज कराना पड़ा। इलाज के बाद अस्पताल से मिले बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में सबमिट किया गया तो बीमा अधिकारियों ने जल्द भुगतान का दावा करते हुए अनेक प्रकार की खामियां निकालीं।
बीमित ने सत्यापित कराकर दोबारा बीमा कंपनी में सबमिट किया तो क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बिलों में कटौती करते हुए बिल का भुगतान कर दिया। बीमित ने सारे तथ्य दिए पर जिम्मेदार कोई जवाब भी नहीं दे रहे हैं। वहीं कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   21 July 2025 3:03 PM IST