- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डॉक्टर चैंबर से कर्मचारी चूहा नहीं...
Jabalpur News: डॉक्टर चैंबर से कर्मचारी चूहा नहीं भगा पाया, मिला नोटिस

- केन्द्रीय रेलवे अस्पताल में डाॅक्टर और कर्मचारी में नोकझोंक, पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
- मामले में कर्मचारी का कहना है कि उनका काम चिकित्सा सहायता और विभागीय कार्य करना है
Jabalpur News: केन्द्रीय रेलवे अस्पताल में डाॅक्टर के चैम्बर से चूहा न भगाना एक कर्मचारी पर भारी पड़ गया है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले काे लेकर चिकित्सक और कर्मचारी के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि इससे पहले भी अस्पताल में इस तरह के मामले सामने आये हैं। जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेलवे अस्पताल में विनीत पांडे नामक कर्मचारी की ड्यूटी इमरजेंसी विभाग में लगाई गई थी।
वहां उपस्थित चिकित्सक ने आरोप लगाया कि कर्मचारी डॉक्टर कक्ष की सफाई नहीं करता और लिनन आदि भी नहीं बदलता व आदेशों की अवहेलना करता है। चिकित्सक ने इस मामले में 26 जुलाई को नोटिस जारी कर कहा कि कुछ दिन पहले उनके चैम्बर में एक चूहा आ गया था जिसे भगाने को लेकर भी मना कर दिया गया। ट्रेन कॉल के दौरान भी ड्यूटी सही ढंग से नहीं की गई यह लापरवाही है इसके कारण नोटिस जारी किया जाता है और आगे इस पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में कर्मचारी का कहना है कि उनका काम चिकित्सा सहायता और विभागीय कार्य करना है, न कि चूहों को मारना या भगाना। उन्होंने इस कार्यवाही को अनुचित और अपमानजनक बताया।
पूछताछ की जाएगी
अस्पताल का काम जिम्मेदारी का है अगर इस काम में कोई लापरवाही बरतता है तो समझाइश दी जाती है। यह मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है विभागीय प्रक्रिया है फिर देखते हैं इस मामले में क्या हुआ है। पूछताछ की जाएगी उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
-डाॅ. अशोक कुमार, एमडी केन्द्रीय रेलवे अस्पताल
Created On :   30 July 2025 6:53 PM IST