- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जल्द परिणाम घोषित करने के चक्कर में...
Jabalpur News: जल्द परिणाम घोषित करने के चक्कर में पास को बताया फेल

- रादुविवि : पुनरीक्षित परिणामों में दोबारा कर दी गलती
- छात्रों के विरोध और आपत्तियों के बाद 22 मई को पुनरीक्षित परिणाम घोषित किए गए
- 9 मई को जारी परिणामों में कई ऐसे छात्रों को फेल घोषित कर दिया गया, जो पास थे।
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों को जल्दबाजी में घोषित करने की होड़ ने छात्रों के भविष्य को संकट में डाल दिया है। 9 मई को जारी परिणामों में कई ऐसे छात्रों को फेल घोषित कर दिया गया, जो पास थे।
छात्रों के विरोध और आपत्तियों के बाद 22 मई को पुनरीक्षित परिणाम घोषित किए गए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनमें भी गंभीर त्रुटियां दोहराई गईं। लगभग 15 दिवसों के पश्चात छात्रों के परिणाम जारी किए, जिसमें कई गलतियां सामने आई हैं।
शिकायत सामने आने पर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. रश्मि टंडन, परीक्षा नियंत्रक, रादुविवि
ऐसे सामने आई गड़बड़ी
केस-1 | 9 मई को जारी एक छात्रा के परिणाम में उसे 285 अंक के साथ अनुत्तीर्ण घोषित किया गया था, जबकि 22 मई को घोषित पुनरीक्षित परिणाम में उसके कुल अंक 328 दर्शाए गए और उत्तीर्ण करार दिया गया।
हैरानी की बात यह है कि विषयवार अंक पूर्ववत ही थे, यानी विषयवार अंकों का योग फिर भी 285 ही बैठता है। स्पष्ट है कि कुल अंक मनमाने तरीके से बढ़ाकर छात्रा को उत्तीर्ण दिखा दिया गया, जबकि वास्तविक गणना में कोई सुधार नहीं किया गया।
केस-2 | एक अन्य छात्र के मामले में त्रुटि पाई गई है। उसे पहले 283 अंकों के साथ फेल किया गया था और बाद में संशोधित परिणाम में 304 अंक दिखाकर पास कर दिया गया, परंतु विषयवार अंकों में कोई ठोस परिवर्तन नहीं देखा गया, जिससे कुल अंक की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Created On :   24 May 2025 2:26 PM IST