Jabalpur News: भीषण गर्मी में आधे शहर में छाया जलसंकट

भीषण गर्मी में आधे शहर में छाया जलसंकट
  • रमनगरा फिल्टर प्लांट की बिजली गुल, गढ़ा में लीकेज सुधार का काम पूरा
  • गढ़ा क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण रविवार को भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी।
  • शहर के 20 क्षेत्रों में सोमवार सुबह पानी नहीं आया। इससे भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।

Jabalpur News: भीषण गर्मी में शहर में सोमवार को आधे शहर को पानी नहीं मिल पाया। यह समस्या रमनगरा फिल्टर प्लांट की बिजली गुल होने की वजह से आई। सोमवार शाम को बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद टंकियों को भरने का काम शुरू किया गया। अब मंगलवार सुबह से पानी की सप्लाई होगी।

शहर के 20 क्षेत्रों में सोमवार सुबह पानी नहीं आया। इससे भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। उन क्षेत्रों में परेशानी और बढ़ गई, जहां पर टैंकर नहीं पहुंचे। शाम को भी पानी नहीं मिलने से लोग पानी के लिए भटकते रहे। कई क्षेत्रों में लोगों को पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा। जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार सुबह से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

इन क्षेत्रों में नहीं आया पानी

रमनगरा फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई बंद होने से शास्त्री नगर, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ चौक, चंचल बाई कॉलेज, सर्वोदय नगर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, मिल्क स्कीम, कंचनपुर, रामेश्वरम कॉलोनी, लेमा गार्डन, मनमोहन नगर, शिवनगर, विजय नगर, मदर टेरेसा नगर, करमेता, बेदीनगर, देवताल और दमोहनाका की पानी की टंकियां नहीं भर पाईं। इससे लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।

गढ़ा में लगातार दूसरे दिन भी नहीं मिला पानी

गढ़ा क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण रविवार को भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरे दिन बिजली गुल होने के कारण गढ़ा क्षेत्र को पानी नहीं मिल पाया। इससे यहां रहने वाले लोग पानी के लिए तरसते रहे। वहीं नगर निगम ने लीकेज सुधार का काम पूरा कर लिया है। मंगलवार से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

Created On :   20 May 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story