Jabalpur News: अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कोर्ट में नहीं मिलते तहसीलदार, फिर से परेशान हो रहे लोग

अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कोर्ट में नहीं मिलते तहसीलदार, फिर से परेशान हो रहे लोग
शासन की मंशा से दो माह पहले प्रारंभ हुई नई व्यवस्था ध्वस्त

Jabalpur News: शासन की मंशा से न्यायालय और गैर न्यायालय कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदार नियुक्त करने आदेश जारी किए गए। इस आदेश के चलते जुलाई माह में जिले में इसका पालन कराया गया मगर यह व्यवस्था ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और अब हालात यह है कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक न्यायालयीन कार्य में तैनात तहसीलदार कोर्ट में नजर नहीं आते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि इसका कड़ाई से पालन कराने प्रयास भी नहीं हो रहे हैं। इस अव्यवस्था का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है, जो अब तहसीलदारों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है। अधिकांश तहसीलदारों के यहां एक ही जवाब मिल रहा है कि साहब अभी आए नहीं हैं या फिर फील्ड में गए हैं। यानी सिस्टम फिर पुराने ढर्रे में लौट आया है।

नए सिस्टम में क्या थी मंशा

जनता को परेशानी न हो इसलिए शासन द्वारा नए आदेश जारी कर यह सिस्टम बनाया गया था कि गैर न्यायालय और न्यायालय कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदार नियुक्त किए जाएंगे, ताकि न्यायालय कार्य में नियुक्त तहसीलदार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय में ही उपस्थित रहे, ताकि न्यायालयीन प्रकरण समय पर निपटाए जा सकें। पूर्व में यह देखने में आ रहा था कि अधिकांश तहसीलदार पूरे समय कोर्ट में उपस्थित नहीं रहते थे और जनता चक्कर लगाकर लौट जाती थी।

पिछले एक पखवाड़े से सिस्टम फेल: जुलाई माह में प्रारंभ की गई नई व्यवस्था के तहत कुछ दिनों तक तो कामकाज नई व्यवस्था के तहत चला जिससे लोगों को राहत भी मिली, मगर त्योहार और अन्य कारणों के चलते इसमें एक बार जो शिथिलता आई तो फिर दोबारा सिस्टम पटरी पर नहीं आ सका है और कामकाज पुराने सिस्टम पर चला गया है।

Created On :   4 Oct 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story