Jabalpur News: एक माह बाद खुला रादुविवि, खाली रहीं कुर्सियां

एक माह बाद खुला रादुविवि, खाली रहीं कुर्सियां
परेशान रहे छात्र-छात्राएं, कुछ विभागों में हुआ तेजी से काम, 16 परीक्षा परिणाम जारी हुए

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में करीब माह भर चली हड़ताल के बाद भी कर्मचारी काम नहीं करना चाह रहे हैं। कई विभागों के केवल ताले खुले कर्मचारी काम करने के मूड में नहीं नजर आए, जबकि कुछ विभागाें में इतनी तेजी से काम हुआ कि एक ही दिन में 16 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। डिग्री और मार्कशीट के लिए परेशान हो रहे छात्र-छात्राओं को अभी भी परेशान ही होना पड़ रहा है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की 26 दिनों तक चली हड़ताल के बाद सोमवार से कामकाज शुरू हुआ। विभागों में भी रौनक नजर आई और मुख्य भवन में छात्र-छात्राएं सुबह से ही डेरा डाले बैठे दिखे, ताकि लम्बे समय से रुके उनके कार्य हाे सकें। कुछ विभागों में गजब तेजी से कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्य किया, ताकि छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो लेकिन कुछ ऐसे विभाग भी रहे जहां कर्मचारी गायब ही नजर आए।

परीक्षा परिणाम घोषित, डेट जल्द घोषित होगी| एग्जाम कंट्रोलर डाॅ. रश्मि टंडन का कहना है कि सोमवार को पूरा दिन परीक्षा परिणाम निकालने में लगा। 16 परीक्षा परिणाम जारी हो पाए। 32 परीक्षा परिणाम तैयार हैं, जिन्हें जल्द जारी किया जाएगा। डॉ. टंडन ने कहा कि अब परीक्षाओं की तैयारी भी करनी है। जल्द ही परीक्षाओं की तारीख घोषित होगी।

इन परीक्षाओं के परिणाम हुए जारी

सोमवार को जारी किए गए परीक्षा परिणामों में एमए सेकेंड सेमेस्टर इकोनामिक्स, एमए सेकेंड सेमेस्टर पाॅलिटिकल साइंस, बीए पार्ट थ्री ओल्ड कोर्स सप्लीमेंट्री, एमए प्रीवियस उर्दू लिटरेचर मुख्य परीक्षा, एमए प्रीवियस फिलासफी, एमए फाइनल फिलासफी मुख्य परीक्षा, एमए अंग्रेजी सेकेंड सेेमेस्टर, एमए अंग्रेजी फोर्थ सेमेस्टर, एमकाॅम प्रीवियस, एमकाम फाइनल, बीकाम पार्ट दो, बीएड सेकेंड सेमेस्टर, बीएड साइंस सेकेंड सेमेस्टर और बीएड साइंस सेकेंड सेमेस्टर शामिल हैं।

Created On :   7 Oct 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story