Jabalpur News: किसानों का पंजीयन जरूरी, कूपन व क्यूआर कोड से ही मिलेगी खाद

किसानों का पंजीयन जरूरी, कूपन व क्यूआर कोड से ही मिलेगी खाद
जबलपुर में शुरू हुई उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था

Jabalpur News: जिले के उर्वरक विक्रेताओं को बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नई उर्वरक वितरण व्यवस्था की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा तैयार इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर सहित शाजापुर, विदिशा में एक अक्टूबर से लागू किया गया है। बैठक में उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम ने बताया कि किसानों को खाद वितरण अब केवल पंजीयन और कूपन प्रणाली से ही किया जाएगा। किसान को उर्वरक तभी मिलेगा जब वह संबंधित प्रतिष्ठान के लिए पोर्टल से जनरेट कूपन लेकर आएगा। कूपन पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन करने पर विक्रेता को पूरी जानकारी मिल जाएगी कि किसान को कितनी खाद दी जानी है। डॉ. निगम ने स्पष्ट किया कि विक्रेताओं को पोर्टल पर वही एंट्री करनी होगी, जो वास्तव में किसान को खाद दी गई है। यह जानकारी किसान के मोबाइल पर मैसेज के जरिए तुरंत पहुंच जाएगी। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे किसानों को नई व्यवस्था की जानकारी दें और पंजीयन कराने में मदद करें।

कल बैठक- नवीन उर्वरक वितरण प्रणाली के पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी।

Created On :   3 Oct 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story