- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अमीर किसानों को नहीं मिलेगी "गरीबी'...
Jabalpur News: अमीर किसानों को नहीं मिलेगी "गरीबी' वाली रियायतें

- खपत के अनुरूप बिल देने हेतु कंपनी का आदेश, जितनी बिजली, उतना बिल वाला फॉर्मूला होगा लागू
- कृषि उपभोक्ता से 24 घंटे वाले विद्युत लाइनों से कनेक्शन के उपयोग के बावजूद भी फ्लैट रेट की दर पर बिलिंग हो रही थी।
Jabalpur News: शहरी सीमा में आने वाले अमीर किसानों को अब हर महीने नियमित रूप से कृषि के नाम पर लिये कनेक्शनों में बिजली बिल का भुगतान करना होगा। वर्तमान में जबलपुर शहरी सीमा के कृषि उपभोक्ताओं को भी फ्लैट रेट के आधार पर छह महीने में एक बार बिल जारी होता था परंतु अब उन किसानों को हर माह उनकी विद्युत उपयोग की खपत के आधार पर बिल जारी किये जायेंगे।
यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि शहरी सीमा क्षेत्र में किसान अपने कृषि कनेक्शन का उपयोग 24 घंटे विद्युत सप्लाई वाले फीडर से उपयोग कर रहे हैं परंतु इसके लिए भुगतान फ्लैट रेट टैरिफ जिसमें कि 10 घंटे बिजली सप्लाई की जाती है के आधार पर कर रहे हैं। यह कार्यवाही मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस वर्ष के टैरिफ में दिये गये प्रावधानों के अनुरूप की जा रही है।
सभी के यहां लगाए जाएंगे मीटर
ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनको विद्युत सप्लाई 24 घंटे वाले विद्युत लाइन के कनेक्शन से की जा रही है, उन सभी पर अब मीटर लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद अब इन सभी उपभोक्ताओं को मीटर में दर्ज खपत के आधार पर बिल जारी किये जायेंगे। जबलपुर शहर में ऐसे 1334 कृषि उपभोक्ता हैं जो शहरी सीमा में होते हुए भी फ्लैट रेट की दर पर बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
पिछले एक माह से चलाये जा रहे इस विशेष अभियान अंतर्गत अब इनमें से 796 उपभोक्ता के यहां विद्युत कंपनी द्वारा मीटर लगा दिए गए है एवं शेष 538 उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर है।
कृषि उपभोक्ता से 24 घंटे वाले विद्युत लाइनों से कनेक्शन के उपयोग के बावजूद भी फ्लैट रेट की दर पर बिलिंग हो रही थी। अब ऐसे समस्त उपभोक्ताओं को मीटर में दर्ज खपत के अनुरूप बिल जारी किये जाएंगे।
- संजय अरोरा अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
Created On :   20 May 2025 6:45 PM IST