- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गंभीर मामलों के अपराधियों पर बरती...
Jabalpur News: गंभीर मामलों के अपराधियों पर बरती जाए सख्ती

- एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
- उक्त निर्देश एसपी संपत उपाध्याय ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए।
- किसी भी प्रकार की वारदात संबंधी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने कहा।
Jabalpur News: गंभीर किस्म के अपराधाें का त्वरित निकाल कर उनमें शामिल फरार आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित कर जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही गुण्डे-बदमाशों पर भी प्रभावी कार्यवाही कर फरियादियों को न्याय दिलाया जाए। उक्त निर्देश एसपी संपत उपाध्याय ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए।
गुरुवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल-रूम में आयोजित उक्त बैठक में एएसपी शहर आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस जोन-2 समर वर्मा की मौजूदगी में त्रिवार्षिक तुलनात्मक भादंवि, बीएनएसएस और माइनर एक्ट की समीक्षा की गई।
इसके बाद एसपी ने थानावार लंबित अपराधों - मसलन हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, एससी-एसटी एक्ट, धोखाधड़ी तथा महिला संबंधी अपराधों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने और चाकूबाजों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकाॅर्ड को देखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया।
एसपी ने शहर के संवेदनशील स्थानों, काॅलोनियों एवं बाजार क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाकर नागरिकों, व्यापारियों और क्षेत्रीय जनों की बैठक लेकर संवाद स्थापित करने और किसी भी प्रकार की वारदात संबंधी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने कहा।
Created On :   9 May 2025 6:23 PM IST