Jabalpur News: गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को अतिशेष से मुक्त रखा जाए

गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को अतिशेष से मुक्त रखा जाए
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ रही है।
  • रविवार को मप्र जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन ने बैठक की।

Jabalpur News: शिक्षा विभाग में अतिशेष के नाम पर शिक्षकों को कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों से अलग करके दूसरे स्कूलों में पदस्थ किया जाना है। ऐसे में जो शिक्षक कैंसर, हृदय रोग, शुगर, किडनी, डायलिसिस, विकलांगता जैसी बीमारियों का शिकार हैं, उन्हें अतिशेष प्रक्रिया से दूर रखा जाए। इसी तरह जिन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के एक से डेढ़ साल बचे हैं, उन्हें इससे दूर रखा जाना चाहिए। इसे लेकर रविवार को मप्र जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन ने बैठक की।

इसमें कहा गया कि ज्यादा शिक्षकों को अतिशेष करने से उन शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था डगमगा जाती है, जिससे अध्यापन कार्य प्रभावित होता है और छात्र-छात्राओं का नुकसान होता है। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, राजेश सहारिया, हेमंत ठाकरे, दिनेश गोंड, राकेश श्रीवास, राजकुमार यादव, गुडविन चार्ल्स, रऊफ खान आदि ने कहा है कि गंभीर बीमारियों और सेवानिवृत्ति के करीब शिक्षकों को अतिशेष प्रक्रिया से मुक्त रखा जाए।

सम्मेलन में शामिल हुए पदाधिकारी

मप्र राज्य कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, महामंत्री जितेन्द्र सिंह, अनिल भार्गव, मजदूर संघ के कुलदीप गुर्जर व अन्य अतिथि रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ रही है। इस दौरान जबलपुर से राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, देवेश पचौरी, आलोक अग्निहोत्री, प्रशांत सोधिया, शैलेष गौतम, सुमित मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

हड़ताल की रूपरेखा बनाई

एमपीईबी एम्पलाईज साख सहकारिता मर्यादित की बैठक रविवार को सहकारिता भवन में मुख्य संगठक एमएल चौकसे और प्रदेश प्रवक्ता मोहन अग्रवाल के आतिथ्य में हुई। इस दौरान छठवें, सातवें वेतनमान, वेतन विसंगति, पेंशनर्स के महंगाई राहत आदि विषयों को लेकर 26 जून को समस्त केन्द्रीय संगठनों के साथ विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया।

साथ ही मप्र विद्युत मंडल चालक, परिचालक संघ के चुनाव हुए। इस दौरान संजय एडवर्स, राजेन्द्र सोंधिया, दिनेश चौधरी, राजकुमार यादव, विजय चौकसे, लल्लू पटेल, रवि सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Created On :   19 May 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story