Jabalpur News: स्टेशनों का लुक बदला, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

स्टेशनों का लुक बदला, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
  • अमृत भारत योजना में देश के 103 तथा पमरे के दो स्टेशन 10-10 करोड़ से किए गए हैं पुनर्विकसित
  • नए सिरे से तैयार किए गए सभी स्टेशनों में स्थानीय संस्कृति व क्षेत्र की पहचान से जुड़ी चीजों को शामिल किया गया है।

Jabalpur News: अमृत भारत योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों को 10-10 करोड़ रुपयों से पुनर्विकसित किया गया है। इन सभी स्टेशनों का 22 मई काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इन स्टेशनों में पमरे के जबलपुर मंडल के कटनी साउथ और श्रीधाम स्टेशन भी शामिल हैं।

इसके अलावा जबलपुर संभाग के सिवनी और झांसी के ओरछा स्टेशन भी इस सूची में शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इन सभी स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जोन व मंडल स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। नए सिरे से तैयार किए गए सभी स्टेशनों में स्थानीय संस्कृति व क्षेत्र की पहचान से जुड़ी चीजों को शामिल किया गया है।

सारी सुविधाएं और कोच गाइडेंस सिस्टम समेत कई कार्य करते हुए रेलवे बाेर्ड ने नए सिरे से तैयार किए गए स्टेशनों में सभी तरह की सुविधाएं शामिल की हैं। जिसमें व्यवस्थित पार्किंग, प्लेटफॉर्म में नए कोच गाइडेंस सिस्टम, सूचना उपकरण व यात्रियों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था के लिए स्टील की चेयर, पैसेंजर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया है।

सिवनी में मोगली, ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के दर्शन

अमृत भारत योजना के तहत देश व क्षेत्र की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी कार्य किए गए हैं, जिसके तहत सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व की पहचान को बढ़ाने के लिए मोगली परिवार की झलक देखने को मिलेगी। स्टेशन परिसर में बघीरा, शेर खान के साथ मोगली के जीवन पर आधारित कलाकृति बनाई गई है। इसके साथ झांसी के ओरछा स्टेशन में श्रीराम राजा सरकार मंदिर की कलाकृति की झांकी तैयार की गई है।

Created On :   20 May 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story