Jabalpur News: दो तिराहे सब्जी के साप्ताहिक बाजार में कन्वर्ट हो गए, नतीजा सड़क पर हर पल लग रहा जाम

दो तिराहे सब्जी के साप्ताहिक बाजार में कन्वर्ट हो गए, नतीजा सड़क पर हर पल लग रहा जाम
  • त्रिपुरी और गढ़ा पण्डा की मढ़िया में 200 मीटर की सीमा तक सड़क घेरे हैं सब्जी की दुकानें
  • सालों से समस्या बरकरार है लेकिन किसी भी तरह से इसका हल नहीं निकाला जा रहा है।

Jabalpur News: त्रिपुरी तिराहा और गढ़ा पण्डा की मढ़िया में सड़क को घेरकर लगने वाला सब्जी बाजार लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इन तिराहों में आम दिनों में तो सड़क जाम रहती ही है लेकिन रविवार के दिन और भी ज्यादा जनता परेशान होती है। इसकी वजह यह है कि तिलवारा, भेड़ाघाट के नजदीकी गांव से जो सब्जी बेचने वाले आते हैं वे यहीं सड़क को घेरकर अपनी दुकानें लगाते हैं। तिराहा रविवार के दिन बड़े साप्ताहिक बाजार के रूप में कन्वर्ट हो जाता है जिससे इसके 200 से 300 मीटर के दायरे में एक-एक कदम भारी होता है।

सालों से समस्या बरकरार है लेकिन किसी भी तरह से इसका हल नहीं निकाला जा रहा है। इन तिराहों में सड़क पर अतिक्रमण कर लगाई जा रहीं दुकानों को लेकर लोगों का कहना है कि इसका स्थाई समाधान यही है कि इन तिराहों के बीच एक छोटा 800 से 1200 मीटर का फ्लाईओवर बना दिया जाए। यदि यह फ्लाईओवर बनता है तो सड़क पर अतिक्रमण का स्थाई हल निकल आएगा, नहीं तो लाखों जनता ऐसे ही परेशान होती रहेगी।

8 साल पहले प्रस्ताव बनाया पर निर्माण नहीं

लोक निर्माण सेतु ने त्रिपुरी तिराहे से गढ़ा पण्डा की मढ़िया शाहीनाका की ओर तक एक छोटे फ्लाईओवर के लिए प्लान बनाया। इसके लिए बीते साल विधानसभा चुनाव से पहले सॉइल टेस्टिंग भी कराई गई लेकिन मिट्टी का परीक्षण करने के बाद यह प्रस्ताव लोक निर्माण मंत्रालय भेजा जा सका। अब नतीजा यह है कि इस हिस्से में फ्लाईओवर कब बन सकेगा कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसको लेकर समय-समय पर चर्चा जरूर होती है।

लाखों की आबादी का सीधा नाता

त्रिपुरी तिराहा, गढ़ा पण्डा की मढ़िया तिराहे से पश्चिमी हिस्से की बड़ी आबादी हर दिन निकलती है। इसी के साथ आसपास के 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में जो तहसील और गांव के लोग हैं वे भी इसी हिस्से से शहर के मध्य हिस्से तक जाते हैं। इन दोनों तिराहों पर जाम के हालात में लाखों की आबादी परेशान होती है। भेड़ाघाट, तिलवारा के आगे जो लोग गांवों में रविवार को अपने फार्म में जाना चाहते हैं वे इन्हीं बीच के तिराहों से निकलकर परेशानी झेलते हैं।

तिराहों पर ऐसा नजारा

{ट्रैफिक जाम से पण्डा की मढ़िया से गढ़ा बाजार जाना मुश्किलों से भरा होता है

{इसी तरह इसी तिराहे से शाहीनाका, संजीवनीनगर की ओर भी ट्रैफिक जाम

{त्रिपुरी तिराहे पर एक हिस्से में सब्जी की दुकानें, दूसरे में ऑटो का कब्जा

{रविवार को 300 से 400 दुकानें दोनों तिराहों में सड़क पर फैली रहती हैं

Created On :   21 July 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story