- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विजय नगर में मुख्य सड़क से लेकर...
Jabalpur News: विजय नगर में मुख्य सड़क से लेकर सर्विस रोड पूरी तरह कब्जों से घिरी

Jabalpur News: शहर के नये रिहायशी इलाके में शुमार विजय नगर इन दिनों पूरी तरह से अतिक्रमण और अस्थाई कब्जों की आगोश में है। उखरी तिराहे की शुरुआत के साथ अग्रसेन चौक, अहिंसा चौक, स्टेट बैंक काॅलोनी चौक और आगे दीनदयाल चौराहे तक पूरे 3 किलोमीटर के एरिया में मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड अतिक्रमणों से घिरे हुए हैं। इस पूरे क्षेत्र में हालात ऐसे हैं कि अच्छे नये खासे विकसित एरिया को अस्थाई कब्जों ने कस्बे का रूप दे दिया है। जहां देखो वहां पर नये ठेले, गुमटी और चाट-चाइनीज, फालूदा की दुकानें लग रही हैं।
मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड जिसको अभी 5 करोड़ की लागत से सीमेण्टेड किया जा रहा है उसमें भी बनने के साथ और पहले से भी अतिक्रमण जमा हैं। लोगों का कहना है कि इस पूरे क्षेत्र में नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला दल सालों से नहीं आया है, न तो इस हिस्से में कभी सख्ती से कब्जे हटते हैं, न ही इन अतिक्रमणों की वजह से होने वाली परेशानी को नगर निगम समझ रहा है। पूरे विजय नगर एरिया में अस्थाई कब्जों की होड़ मची हुई है।
10 फीट के फुटपाथ पर चलना मुश्किल
अग्रसेन चौक से दीनदयाल चौक तक 2 किलोमीटर के दायरे में फुटपाथ की चौड़ाई 10 फीट है। इस लंबे चौड़े फुटपाथ पर भी लेकिन चलने की जगह मिलना मुश्किल है। इसी वजह यही है कि इस फुटपाथ पर ठेले और गुमटियां सजी हैं। जहां कहीं दुकान नहीं है तो लोगों ने कब्जा दर्शाने के लिए सामग्री को जमाकर कर रख दिया है। दुकान नहीं लगाई लेकिन अतिक्रमण करके रखना है। इसके लिए बांस-बल्ली को जमाकर रख दिया गया है।
चौपाटी क्षेत्र के लिए नासूर साबित हो रही
विजय नगर की चौपाटी क्षेत्र के लिए नासूर साबित हो रही है। लोगों का कहना है कि इस चौपाटी को रोड के किनारे किसी भी तरह से नहीं बनाया गया था। नगर निगम ने जैसे ही कुछ ठेले लगाने अस्थाई ठीहा दिया तो नतीजा यह निकला कि यह चौपाटी फैलते फैलते बड़ी हुई, अब तो रोड से निकलने वालों के लिए यह बेतहाशा परेशानी पैदा करने वाली हो चुकी है।
इसका दायरा हर दिन बढ़ रहा है। ठेले लगाने के साथ बांस-बल्ली, पन्नी तिरपाल के साथ इस पूरे क्षेत्र को चौपाटी ने बदसूरत बना दिया है। लोगों का कहना है कि इस चौपाटी को किसी नये ठिकाने पर पहुंचाना जरूरी है, ताकि मुख्य हिस्से में ट्रैफिक को गति मिल सके।
Created On :   3 Oct 2025 4:47 PM IST